हंडिया: बेटी ने पीएम को लिखा पत्र , मेरे बुजुर्ग माता पिता को अपने ही घर से बेदखल कर रही बहू ,भाई 5 साल से है। नशा मुक्ति केंद्र में, जालसाजी से जमीन बेचने खरीदने का भी लगाया आरोप
हंडिया। हंडिया तहसील मुख्यालय पर बेशकीमती भूमि पर कुछ लोगो की नजरे टिकी हुई है। एक बेटी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मार्मिक अपील करते हुए न्याय दिलवाने की मांग पत्र लिखकर की है।
बेटी ने पत्र में लिखा है कि क्या इस देश में बुजुर्ग माता पिता का कोई हक अधिकार नहीं । बेटा नशा मुक्ति केंद्र में है बहु ने दूसरे आदमी के साथ रह रही है। और ऐसी स्थिति में मेरे बुजुर्ग माता पिता को बहु भूमाफिया से साठगांठ कर उनको अपने ही घर से बेदखल कर रही है। इस भारत देश में आजादी सिर्फ बड़े आदमी या पैसे वाले रसूखदार या बड़े अधिकारियों को मिली है गरीब को आज भी गुलाम बनकर ही रहना पड़ रहा है कभी किसी अधिकारी के डर से कभी किसी रसूखदार के डर से, जिन बूढ़े माता-पिता का दादी ने वसीयत में उल्लेख किया वह आज दर-दर की ठोकर खा रहे हैं।
बेटी ने कहा कि हमारे यहां के अधिकारी कर्मचारी घुस लेकर रसुखदारों का साथ दें रहें हैं ।
पत्र देश के प्रधानमंत्री और मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली, महिला आयोग नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री , मुख्य मंत्री मध्य प्रदेश के गृह मंत्री को भी भेजा है।
वहीं इस पूरे मामले में बेशकीमती भूमि षडयंत्र पूर्वक खरीदने का आरोप दिनेश लेगा पर लगाया है । इस मामले में ओर लगाए गए आरोप के संबंध में मकड़ाई एक्सप्रेस ने पूर्व में दिनेश लेगा से इन आरोप के संबंध में चर्चा की थी तो उन्होंने आरोपों को निराधार बताया और नियम से पैसे देकर रजिस्ट्री करवाना बताया था। देखना होगा कि जिला प्रशासन इस पूरे मामले में क्या जांच दल का गठन कर निष्पक्ष जांच करवाता है। क्या बुजुर्ग माता पिता को इंसाफ दिलाता है। या फिर उनको अपने ही घर से बेदखल होना पड़ेगा।
बेटी ने क्या पत्र में लिखा। क्या लगाए आरोप पढ़े पूरा पत्र।।