ब्रेकिंग
हंडिया: धार्मिक नगरी में रंग और गुलाल के साथ धूमधाम से मनाया गया रंगों का महापर्व होली! MP BIG NEWS: होली का रंग हुआ भंग एक परिवार के पति पत्नि और बेटी की सड़क हादसे में मौत 3 अन्य घायल, ग... हंडिया: हंडिया पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से पकड़ी ड्रग्स ,केस दर्ज Big news हरदा: दुखद घटना , होली का रंग हुआ भंग, दोस्त के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की दीवार ... PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज

हंडिया: बेटी ने पीएम को लिखा पत्र , मेरे बुजुर्ग माता पिता को अपने ही घर से बेदखल कर रही बहू ,भाई 5 साल से है। नशा मुक्ति केंद्र में, जालसाजी से जमीन बेचने खरीदने का भी लगाया आरोप

हंडिया। हंडिया तहसील मुख्यालय पर बेशकीमती भूमि पर कुछ लोगो की नजरे टिकी हुई है। एक बेटी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मार्मिक अपील करते हुए न्याय दिलवाने की मांग पत्र लिखकर की है।

बेटी ने पत्र में लिखा है कि क्या इस देश में बुजुर्ग माता पिता का कोई हक अधिकार नहीं । बेटा नशा मुक्ति केंद्र में है बहु ने दूसरे आदमी के साथ रह रही है। और ऐसी स्थिति में मेरे बुजुर्ग माता पिता को बहु भूमाफिया से साठगांठ कर उनको अपने ही घर से बेदखल कर रही है। इस भारत देश में आजादी सिर्फ बड़े आदमी या पैसे वाले रसूखदार या बड़े अधिकारियों को मिली है गरीब को आज भी गुलाम बनकर ही रहना पड़ रहा है कभी किसी अधिकारी के डर से कभी किसी रसूखदार के डर से, जिन बूढ़े माता-पिता का दादी ने वसीयत में उल्लेख किया वह आज दर-दर की ठोकर खा रहे हैं।

बेटी ने कहा कि हमारे यहां के अधिकारी कर्मचारी घुस लेकर रसुखदारों का साथ दें रहें हैं ।

पत्र देश के प्रधानमंत्री और मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली, महिला आयोग नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री , मुख्य मंत्री मध्य प्रदेश के गृह मंत्री को भी भेजा है।

वहीं इस पूरे मामले में बेशकीमती भूमि षडयंत्र पूर्वक खरीदने का आरोप दिनेश लेगा पर लगाया है । इस मामले में ओर लगाए गए आरोप के संबंध में मकड़ाई एक्सप्रेस ने पूर्व में दिनेश लेगा से इन आरोप के संबंध में चर्चा की थी तो उन्होंने आरोपों को निराधार बताया और नियम से पैसे देकर रजिस्ट्री करवाना बताया था। देखना होगा कि जिला प्रशासन इस पूरे मामले में क्या जांच दल का गठन कर निष्पक्ष जांच करवाता है। क्या बुजुर्ग माता पिता को इंसाफ दिलाता है। या फिर उनको अपने ही घर से बेदखल होना पड़ेगा।

 

बेटी ने क्या पत्र में लिखा। क्या लगाए आरोप पढ़े पूरा पत्र।।

 

 सेवा में,

श्रीमान

प्रधानमंत्री महोदय जी

भारत सरकार नई दिल्ली 

महोदय जी

उपरोक्त विषय अंतर्गत विनम्र निवेदन है कि मै हेमलता पति कमलेश सराठे निवासी ग्राम हंडिया तहसील हंडिया जिला हरदा मध्यप्रदेश की रहने वाली हूं।महोदय जी मेरी दादी नर्मदा बाई पति गणपति श्रीवास निवासी हंडिया जिला हरदा मध्यप्रदेश के नाम से चली आ रही कृषि भूमि खसरा नंबर 77/1 रकवा 0.358 हेक्टेयर एवं खसरा नंबर 65/1 रकवा 0.094 हेक्टेयर योग रकवा 0.452 हेक्टेयर भूमि पटवारी हल्का नंबर 27 हंडिया स्थित बस स्टैंड से लगी हुई है।

श्रीमान जी मेरी दादी नर्मदा बाई ने मेरे बड़े भाई नवीन पिता रामकृष्ण के नाम पूरी संपत्ति वसीयत कर दी थी।इस वसीयत के आधार से मेरी दादी नर्मदा बाई की कृषि भूमि मेरे भाई नवीन पिता रामकृष्ण श्रीवास के नाम पर आ गई पर महोदय जी मेरे भाई का मानसिक संतुलन ठीक ना होने के कारण मेरी भाभी दुर्गा और भूमाफिया दिनेश पिता प्रेम नारायण लेगा जाति जाट निवासी ग्राम रिजगांव हाल निवासी हंडिया जिला हरदा एवं मेरे छोटे भाई धर्मेंद्र उर्फ लालू ने मेरे बड़े भाई नवीन से मारपीट कर एक फर्जी मुख्तयारनामे पर हस्ताक्षर करवाएं।और उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी इस कारण इन लोगों ने उसका गलत फायदा उठाते हुए इस फर्जी मुख्तयार नामें के आधार से भूमाफिया दिनेश पिता प्रेम नारायण लेगा को उस जमीन को चालबाजी से देवर भाभी ने साठ गांठ करके और तहसील वाले अधिकारियों को घूस देकर फर्जी मुख्तयारनामे से दिनेश को फर्जी विक्री कर नामांतरण करवा दिया।

फिर इसके बाद मेरी भाभी दुर्गा जमीन बेचकर उसका पैसा लेकर किसी दूसरे आदमी के साथ इंदौर चली गई और आज उसी के साथ रह रही है।

- Install Android App -

श्रीमान जी दुर्गा लालू और दिनेश ने मेरे भाई नवीन को पुलिस के साथ मिलकर जबरदस्ती नशा मुक्ति केंद्र देवास में छोड़ दिया मेरा भाई नवीन पिछले 5 वर्षों से नशा मुक्ति केंद्र में रह रहा है।मेरे माता-पिता इतने सक्षम नहीं है कि वह मेरे भाई को पैसे देकर छुड़ा पाए मेरे माता-पिता के पास सर छुपाने की जगह भी नहीं है मेरे भाई के हाथ का मकान है जिसमें वह रह रहे हैं पर उन्हें नवीन की पत्नी दुर्गा दिनेश के साथ मिलकर भगा देना चाहती है इसकी कई बार शिकायत भी कर चुकें है मेरे माता-पिता की उम्र आखिरी पड़ाव पर है और उनके साथ मेरी बड़ी बहन भी रहती है।बहन की दिमागी हालत भी ठीक नही है।

मेरी भाभी दुर्गा और दिनेश पिता प्रेम नारायण लेगा हमें धमकी देता है कि यहां से चले जाओ वरना मरवा दूंगा।

महोदय जी मेरे से उनकी पीड़ा देखी नहीं जाती है आज जिनके बैठकर खाने के दिन थे वह उम्र के आखिरी पड़ाव पर भी मजदूरी कर रहे हैं उनकी खानदानी संपत्ति होने के बावजूद भी लोगों ने उनकी संपत्ति चालवाजी और अधिकारियों से मिलकर हड़प ली हे जमीन खरीदते समय दिनेश ने एक बार भी मेरे माता-पिता से नहीं पूछा क्योकि वह चालवाजी से जमीन हड़प रहा था।

महोदय जी क्या इस भारत देश में आजादी सिर्फ बड़े आदमी या पैसे वाले रसूखदार या बड़े अधिकारियों को मिली है गरीब को आज भी गुलाम बनकर ही रहना पड़ रहा है कभी किसी अधिकारी के डर से कभी किसी रसूखदार के डर से, जिन बूढ़े माता-पिता का दादी ने वसीयत में उल्लेख किया वह आज दर-दर की ठोकर खा रहे हैं और हमारे यहां के अधिकारी कर्मचारी घूश लेकर रसुकदारों का साथ दें रहें हैं इतना ही नहीं बल्कि रसूकदारो को फोन पर सूचना मिल जाती है कि आपकी शिकायत करने कोई आया था। 

अब महोदय जी आपसे यह विनती है कि मेरे बूढ़े माता-पिता का मेरे अलावा कोई और सहारा नहीं है रसूखदार दिनेश पिता प्रेम नारायण लेगा हमें एवं मेरे पति को जान से मारने की धमकी देता हे रसूकदार दिनेश लेगा पैसे में सब अधिकारियों को खरीद लेता है महोदय जी आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाइए एवं इस पूरे मामले को आप जांच करवाइए तब सब सच सामने आ जाएगा एवं मेरे बुजुर्ग माता-पिता को उनकी संपत्ति रसूकदारों से वापस दिलवाईये।जिससे मेरे बुजुर्ग माता-पिता अपना शेष जीवन सुख से बिता सके 

महोदय जी मुझे पूरा विश्वास है कि आप मेरे बुजुर्ग माता-पिता को न्याय जरूर दिलवाएंगे 

         आपकी बेटी

हेमलता पति कमलेश सराठे

निवासी ग्राम हंडिया 

तहसील हंडिया 

जिला हरदा

मध्य प्रदेश

मोवाइल नं.9644844760