हरदा। हंडिया तहसील क्षेत्र के कई गांवों में अवैध शराब चाय पान की दुकान में बिक रही है। गांव गांव युवा नशे के शिकार हो रहे है।
सामाजिक बुराई बन चुकी अवैध शराब पर जनता रोक लगाने की मांग कर रही है। लेकिन अवैध शराब को रोकने की कोशिश न तो आबकारी विभाग करता है। और नहीं पुलिस प्रशासन बिट प्रभारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठते है कि उनके क्षेत्र में अवैध शराब की जगह जगह दुकानें खुल गई।
पुलिस अवैध रूप से बिक रही शराब पर प्रतिबंध नहीं लगा पा रही है। इस बुराई को जड़ से खत्म करने तथा अवैध शराब की बिक्री की हकीकत जानने के लिए क्षेत्र के कुछ ग्रामों में जाकर मकड़ाई एक्सप्रेस की टीम ने पड़ताल की।
तो हैरान करने वाली स्थिति सामने आई।
बीते कल मकड़ाई एक्सप्रेस के प्रतिनिधि ने डेमो ग्राहक बनकर अवैध शराब की बिक्री का पर्दाफाश किया।
सीगोन मोड़ पर साप्ताहिक हाट बाजार चौक के सामने किराना + आटा चक्की की दुकान की आड़ में एक बालक अवैध तरीके से शराब बेचता हुआ पाया गया। जब उससे सफेद के क्वाटर की कीमत पूछी तो 100 रुपया और लाल का क्वाटर 110 रुपया बताया गया। पूर्व में भी मकड़ाई एक्सप्रेस ने जनहित में खबर के माध्यम से अवैध शराब की बिक्री बंद करने के लिए प्रयास किए।
लेकिन शराब की बिक्री बंद नहीं हुई।सब जानते है कि सीगोन के मोड़ के अलावा कई जगहों पर शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। देखना होगा कि पुलिस और आबकारी विभाग क्या एक्शन लेता है।