हंडिया : हंडिया पुलिस ने बकरा चोरी करने वाले दो चोरों को पकड़ा है। ज्ञात हो की क्षेत्र से लंबे समय से लोगो के घरों में बंधे बकरा बकरीयो की चोरी की घटनाए लगातार हो रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हंडिया उप निरीक्षक अनिल गुर्जर के निर्देशन मे ठीम गठित कर थाना हंडिया के अपराध क्रमाक 384/23 धारा 457,380 भादवि मे चोरी गये एक बकरी ओर एक बकरा है। काले कबरे रंग की तलाश पतारसी हेतु ठीम गठित की गई विवेचना के दौरान दिनाँक 19/12/23 को आरोपी विनोद पिता गेदालाल कोरकू उम्र 46 साल निवासी ग्वाल नगर हरदा तथा संजू उर्फ राहुल पिता सत्यनारायण सेन उम्र 32 साल निवासी ग्वाल नगर हरदा को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया व आरोपियो से एक बकरी व एक बकरा एव घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमाक MP 47 ZB 2422 प्लेटीना को जप्त कर आरोपियो के गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय हरदा पेश किया गया व जिला जेल हरदा दाखिल किया गया।
सराहनीय भूमिका :-
उक्त उल्लेखनीय कार्य में, थाना प्रभारी अनिल गुर्जर थाना हंडिया सउनि सुभाष पवार, प्र आर 77 तरूण नागले, प्र आर 200 दीपक इवने की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।