हंडिया: बिजली की समस्या से परेशान चार गांव के किसान पहुंचे विद्युत विभाग सब स्टेशन,किया विरोध प्रदर्शन
हंडिया। मूंग की फसल की तैयारियों में जुटा हुआ किसान विद्युत विभाग की लापरवाही अनदेखी से परेशान है। लगातार बिजली कटौती , आड़े तिरछे खंबे बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर चार गांव के किसान आज तहसील कार्यालय स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय हंडिया पहुंचे। जहां हंडिया तहसीलदार को ज्ञापन देकर विद्युत व्यवस्था सुधारने की मांग की। किसानो ने जमकर नारेबाजी करते हुए विशेष जताया। ग्रामीणों ने व्यवस्था सुधारने बिजली कटौती बंद करने की मांग की
इस दौरान नारायण पटियाला,भीम जाट, गंभीर चोटियां, प्रहलाद मुंडेल, संतोष मुंडेल,किशोर फड़ाक, गजानंद जनावा,सुनिल सांखला, ओमप्रकाश घटियाला, राजेन्द्र चौहान, कमलेश फड़ाख, रामशंकर घटियाला, सुनील चोटियां, आनंद मुंडेल,गोलू चोटियां,लेखराम घटियाला मुकेश फड़ाक सहित कई किसान मौजूद थे