हंडिया: सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का होगा आयोजन:पंडित श्री लालाजी दाधीच के मुखारविंद से श्रद्धालुओं को होगा कथा का रसपान
हंडिया।धार्मिक नगरी के सुप्रसिद्ध बाबा हिंडोलराज कलाकंद भंडार के मोहनलाल भाटी की ओर से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।कथा का शुभारंभ 13 अप्रैल 2025 को प्रातः 8:00 बजे से कलश यात्रा के साथ होगा।जिसकी पूर्णाहुति 19 अप्रैल 2025 को होगी।कलश यात्रा मां नर्मदा के पवित्र तट रिद्धनाथ घाट से शुरू होकर कथा स्थल बाबा हिंडोलराज कलाकंद भंडार थाने के बाजू में पहुंचेगी।
जहां दोपहर 1:00 बजे से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का वाचन होगा।इस धार्मिक आयोजन को लेकर आयोजक परिवार सहित धर्म प्रेमी लोगों में भारी उत्साह है।कथा वाचक के रूप में व्यास पीठ पर परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री लालाजी दाधीच के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण लाभ श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा।आयोजक परिवार ने भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं से जुड़ी कथाओं का श्रवण करने तथा अधिकाधिक संख्या में कथा में शामिल का अनुरोध आम जनमानस से किया है।