Handiya News : गुरुवार को साप्ताहिक हाट बाजार में हो रही गंदगी व कीचड़ की भरमार,पंचायत को व्यवस्था में लाना चाहिए सुधार – सुनील सोनकर
हंडिया : गुरुवार को लगने साप्ताहिक हाट बाजार में कीचड़ होने से ग्राहकों और दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा।इन दिनों बारिश के चलते हाट बाजार में गंदगी व कीचड़ की भरमार रही, 19 नंबर वार्ड के मेंबर सुनील सोनकर ने बताया कि बाजार क्षेत्र में कीचड़ होने से ग्राहकों को निकलने के साथ ही बदबू का सामना करना पड़ा,इतना ही नहीं हाट बाजार में खुले रूप से घूम रहे पशुओं से भी परेशानी हुई, श्री सोनकर का कहना है कि पंचायत को हाट बाजार वाले दिन व्यवस्था में सुधार लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तहसील मुख्यालय होने के बावजूद हंडिया में सुविधाएं ग्राम पंचायत स्तर तक की भी नहीं दी जा रही हैं।हाट बाजार में ग्रामीण क्षेत्र के लोग खरीददारी करने आते हैं,बाजार की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से ग्रामीणों को दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। बारिश के कारण बाजार क्षेत्र में कीचड़ व गंदगी के कारण अव्यवस्थाएं फैल जाती हैं,सुविधाओं के अभाव में ग्राहकों व दुकानदारों में काफ़ी नाराजगी है |
शीघ्र ही व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा
ओपी कलम
सचिव – ग्रा.पं. हंडिया