Harda:एक पौधा मां के नाम” अभियान के तहत सर्किट हाउस परिसर में हुआ पौधारोपण, कलेक्टर श्री सिंह और अन्य अधिकारियों ने लगाए पौधे
हरदा “एक पौधा मां के नाम” अभियान के तहत हरदा जिले में इन दिनों पौधरोपण का कार्य बड़े पैमाने पर जारी है । इस अभियान के तहत रविवार सुबह सर्किट हाउस परिसर हरदा में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने पौधरोपण किया । इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्किट हाउस में लगाए गए पौधों की सुरक्षा और सिंचाई का ध्यान रखे, ताकि यह पौधे विकसित होकर वृक्ष बन सकें। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, एसडीम हरदा श्री कुमार शानु देवडिया, डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक डेहरिया और कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सुभाष पाटिल मुख नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार सहित कलेक्ट्रेट एवं अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।