हरदा / विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए हरदा जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम दिन प्रतिदिन आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को सीनियर पोस्ट मैट्रिक कन्या आदिवासी महाविद्यालयीन छात्रावास हरदा की बालिकाओं द्वारा रंगोली बनाकर व दीप जलाकर नागरिकों को मतदान के लिये प्रेरित किया। इसके अलावा शुक्रवार को ग्राम सारंगपुर में जागरूकता रैली व रंगोली के माध्यम से ग्रामीणों से मतदान की अपील की गई तथा मतदान की शपथ दिलाई गई।
ब्रेकिंग