ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : धार्मिक नगरी में श्री रिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण उज्जैन : साल में सिर्फ एक बार ही नागपंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर 10 दिनों से चल रहे आस्था और सेवा के महासंगम: नाग पंचमी पर्व पर शयन आरती के उपरांत नागद्वारी मेले का ... ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाक ने छेड़ा तो फिर होगा: राजनाथ अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं: केशव मौर्य थाईलैंड-कंबोडिया जंग पर ब्रेकः मध्यरात्रि से संघर्षविराम भारत-रूस के विस्फोटक सौदे से भड़के अमेरिका व नाटो इजरायल ने फिर दी खामेनेई को हत्या की धमकी विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, शुक्रिया: यूनुस

Harda: लोक सेवा केन्द्र टिमरनी व रहटगांव के संचालक पर अर्थदण्ड लगाया

हरदा रहटगांव  / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने लोक सेवा केन्द्र के संचालन में अनुबंध की शर्ताे का पालन न करने पर लोक सेवा केन्द्र टिमरनी के संचालक श्री सचिन जैन व लोक सेवा केन्द्र रहटगांव की संचालक श्रीमति सुन्दरबाई पर 1-1 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया है। लोक सेवा केन्द्र संचालकों को चेतावनी दी गई है कि लोक सेवा केन्द्र संचालन के लिये निर्धारित शर्ताे के तहत आवेदकों को समय सीमा में चाहे गये दस्तावेज उपलब्ध कराएं अन्यथा भविष्य में भी कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रबन्धक लोक सेवा श्री नितिन वर्मा ने बताया कि लोक सेवा केन्द्र संचालकों को सचेत किया गया है कि यदि अब भविष्य में नागरिकों को सेवा प्रदान करने में कोई कमी पाई जायेगी तो लोक सेवा केन्द्र का अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।