Harda: ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ लगातार जारी, गांव-गांव में जा रहा है प्रचार वाहन, योजनाओं की दे रहे हैं जानकारी
हरदा : सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों तक पहुँचाने के लिये भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई “विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ शुक्रवार को जिले के ग्राम बेसवां, हीरापुर, बागरूल, बघवाड़, बिच्छापुर व पोखरनी पहुँची। यात्रा के दौरान स्कूली छात्राओं व महिलाओं ने कलश यात्रा आयोजित की। इन गांवों में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत चयनित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये तथा योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक ग्रामीणों से योजनाओं के आवेदन भी भरवाये गये। यात्रा के दौरान ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। इस दौरान ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाया गया। गांवों में प्रचार वाहन का स्थानीय ग्रामीणों ने स्वागत किया। ग्राम बघवाड़ में कृषि विभाग द्वारा खेतों में नेनो यूरिया का ड्रोन से छिड़काव करने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया और किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड वितरित किये गये। ग्राम बिच्छापुर व बघवाड़ में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर गांव के मरीजों को दवाईयां दी गई।