ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

Harda : कट्टा लहराते धमकी देते गुंडों का वायरल हुआ था विडियो, एसपी ने लिया एक्शन, पुलिस ने 24 घंटो में 3 निगरानी शुदा बदमाशो को धर दबोचा , भेजा जेल

हरदा। बीते कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। उक्त विडियो में एक कार में चार युवक बैठकर वीडियो काल से किसी से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान कार में युवक कट्टा दिखाते धमकी भरे शब्दो का उपयोग कर गाली दे रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शहर में आमजन में भय का वातावरण बना हुआ था।

जब विडियो जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अभिनय चौकसे के मोबाइल पर पहुंचा तो उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए सिटी कोतवाली पुलिस टीम को बदमाश युवकों को पकड़ने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने थाना प्रभारियों को भी सख्त निर्देश दिए की चोर गुंडों असामजिक तत्वों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करे। शहर में अवैध असामाजिक तत्वों को और अवैध जुआ सट्टा शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। शहर में अशांति का वातावरण बनाने वाले गुंडों को बक्शा नही जाएगा।

एसपी के निर्देश पर तीन युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा, देशी कट्टा कारतूस जब्त

बीते कल सोशल मीडिया पर कट्टा दिखाकर दहशत गर्दी दिखाने वाले तीनो बदमाशो को सिटी कोतवाली पुलिस ने भेरू मंदिर कृपा हंडिया रोड़ से घेराबंदी कर पकड़ा।

पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आ०डी० प्रजापति, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति राजेश्वरी महोबिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरदा श्रीमति अर्चना शर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा वायरल हुए बदमाशों के वीडियों में देशी पिस्टल के साथ दिख रहे बदमाशों को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार।

पुलिस ने आरोपी शिवम उर्फ टिक्कू मालवीय, करण राजपूत एवं फारूख खान के विरुद्ध थाना हरदा में अपराध कं०- 85/24 धारा 294. 324, 325, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध था, जो आरोपियों को उक्त अपराध में भी गिरफ्तार कर एक देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। तीनो युवकों को न्यायालय पेश किया। जहा से जेल भेज दिया गया।

- Install Android App -

थाना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही 09 सटोरियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 23.02.2024 को 09 सटोरियों के विरूद्ध सट्टे की कार्यवाही की गई। नवीन पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे के आगमन के बाद से थाना सिटी कोतवाली द्वारा 19 सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा चुकी है। कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

सीटी कोतवाली पुलिस ने 9 सटोरिया को पकड़ा।

अचानक जगह जगह दबिश दी। जिसके चलते सटोरियों में हड़कंप मच गया।
दिनांक 23.02.2024 को थाना सिटी कोतवाली द्वारा शहर के अलग अलग जगह से।
1. फराज खान निवासी मानपुरा, 2. फैजान खान निवासी मदीना कॉलोनी, 3. राहुल सोनकर निवासी सेंट मेरी स्कूल के सामने, 4. अजय सिकलिकर निवासी बस स्टेण्ड, 5. कमलदास कतिया निवासी पानतलाई, ६. चंदन उर्फ काली कतिया निवासी कुलहरदा, 7. ग्यारसराम निवासी पानतलाई, 8. शाहरूख निवासी कुलहरदा, 9. देवेन्द्र भीसारे निवासी कोलीपुरा हरदा सटोरियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका।

सिविल लाइन थाना प्रभारी एआर खान के मार्गदर्शन में उक्त दोनो कार्यवाहियों में उप निरीक्षक रावत , हेड कांस्टेबल तुषार धनगर शैलेंद्र परमार, सजन ठाकुर, वीरेंद्र राजपूत,की महत्वपूर्ण भूमिका रही।