ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

Harda: कार्यकर्ता बनायेंगे मोदी जी की सभा को सफल – लिया संकल्प

हरदा – भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिला कार्यालय हरदा में सम्पन्न हुई। जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने बताया कि विश्व के लोकप्रिय नेता, भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 24 अप्रैल को हृदय नगरी हरदा पधार रहे हैं। इस सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने जिला बैठक में घर-घर जाकर पीले चावल से निमंत्रण देते हुए उन्हे मोदी जी से रूबरू कराने के लिए सभा स्थल पर जाने का संकल्प लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभागीय प्रभारी पंकज जोशी जी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी प्रथम बार हरदा पधार रहे हैं। विश्व के कई देश पलक पावड़े बिछाकर मोदी जी का स्वागत करते हैं और हमारे लिए गौरव का पल है कि ऐसे नेता हम सबको अपना उद्बोधन देने हेतु हमारे बीच पधार रहे हैं।

- Install Android App -

स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा ने देते हुए कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि प्रत्येक बूथ से अधिकतम कार्यकर्ता एवं जनता मोदी जी को सुनने के लिए आये इसके लिए कार्यकर्ता प्रयास करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री कमल जी पटेल ने कहा कि सन् 1992 के बाद मोदी जी हमारे बीच पधार रहे हैं, लगातार संगठन में कार्य करते हुए उन्होने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करते हुए और जनप्रतिनिधि बनने के बाद जन आकांक्षाओं पर खरा उतरते हुए अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के उत्थान के लिए अनगिनत कार्य किये है।

आज हमारे बीच अवसर है कि वो स्वयं चलकर हम सबके बीच पधार रहे हैं, इस ऐतिहासिक सभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता तन-मन-समय देकर कार्य मंे जुट जायें। बैठक को संबोधित करते हुए टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह जी ने कहा कि वर्षों से उपेक्षित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग को सम्मान सहित मुख्य धारा में लाने का कार्य देश के प्रधानमंत्री ने किया है।

आज अवसर है कि उन्हे हम धन्यवाद स्वरूप सभा स्थल पर पहुॅचकर इस ऐतिहासिक सभा को यादगार व स्वर्णिम बनायें। इस अवसर पर लोक सभा प्रभारी भरत सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोद, नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेड़िया, टिमरनी नगर पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र भारद्वाज, हरदा विधानसभा संयोजक जगदीश सोलंकी, टिमरनी विधानसभा संयोजक उपेन्द्र गद्रे, जिला महामंत्री भागवत शाह ढोके सहित जिले के सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चों के अध्यक्ष सहित ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।