Harda: छिपाबड़ एसडीओपी सिद्दीकी को पीएचक्यू भोपाल भेजा, अजाक डीएसपी को दिया प्रभार, कांग्रेस ने की थी चुनाव आयोग को शिकायत !
हरदा : जिले में चुनाव में आरोप प्रत्यारोप के दौर लगातार जारी है। वही जिला कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को लिखित शिकायत करते हुए कहा था कि छिपाबड़ sdop जे यू सिद्दीकी के रहते खिरकिया क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव नही हो सकते इसके साथ ही बीते दिनों दामोदर पूरा शराब मामले में ही उनकी शिकायत कांग्रेस ने की थी। साथ ही निर्वाचन आयोग से उनको वहा से हटाने की मांग की थी। शिकायत के बाद जे यू सिद्दीकी का ट्रांसफर पीचक्यू भोपाल कर दिया। अभी उनकी जगह पर प्रभारी अजाक डीएसपी हरदा को दिया गया।
इनका कहना है –
जे यू सिद्दीकी एसडीओपी का ट्रांसफर भोपाल phq में हो गया। अजाक डीएसपी को वहां का प्रभार दिया गया है।
संजीव कुमार कंचन एसपी हरदा