ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाया एम.डी ड्रग्स एवं अवैध शराब का मुद्दा, पूर्ण तरह से प... Harda news: यातायात प्रभारी संदीप सुनेश ने स्कूली बच्चों को बताई यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली, संके... सिवनी मालवा: सामाजिक कार्यकर्ताओं व समिति सदस्यों ने अपने जन्मदिन पर लगाए पौधे हरदा मप्र:मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के 6 प्रकरण दर्ज राजौरी जिले के एक गांव में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी ,एक सैनिक घायल, अमरनाथ यात्रा... हरदा: एक बृक्ष १०० पुत्र समान कार्यक्रम हुआ आयोजित,वृक्ष मित्रों का हुआ सम्मान, युवा समाजसेवी पत्रका... खंडवा : कही शहर के नालों की सफाई मात्र खानापूर्ति तो नहीं? - शिवसेना खंडवा: सिंधी समाज का चालिहा पर्व 16 से समाजजन रखेंगे 40 दिन कठिन उपवास। इंदौर आईजी ने लिया एक्शन: पुलिस पुल पर कर रही अवैध वसूली, चौकी प्रभारी सहित चार निलंबित ,मोरटक्का प... मनावर: मंदिर के अंदर पुजारी ने किया प्रवेश तेंदुए ने किया पुजारी पर हमला, गंभीर घायल

Harda: जिला कार्यालय में पदस्थ बाबू संदीप शर्मा निलंबित, रिकार्ड में की हेराफेरी,पूर्व में कई बार हो चुकी शिकायते

हरदा। जिला मुख्यालय पर एक दशक से अधिक समय से जमे कर्मचारीयों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे समानांतर सरकार चलाने से बाज नहीं आते। इन में से कुछ बाबू के चाल चरित्र और अवैध आय संपत्ति की चर्चा शहर में बनी रहती है। कॉलोनी की परमिशन आदि के कागज क्लियर कराने के ये भारी दाम वसूलते हैं। इनके कारनामे की मिसाल देखिए स्थानीय जय शक्ति होम में अपनी शक्ति रसूख के बल पर रेत के जहाज चलाने वाले बाबू ने आदर्श आचार संहिता को ताक पे रखके अपने ही पीठासीन अधिकारी से पीठ चुरा के दस्तावेज को अभिलेखागार में जमा करने की जुर्रत की। कलेक्टर ने आज इनको निलंबित कर दिया है।

संदीप शर्मा और इनके जैसे कई बाबू अंगद की तरह दशकों से पदों पर जमे हैं। प्रशासन इनकी पुरानी कारगुजारियों को ध्यान में रखते हुए इनकी अवैध कमाई की जांच पड़ताल कर प्रशासनिक की छवि और विश्वास को पुनः कायम करेगा। ऐसी उम्मीद है।

जिला कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश में ,,

श्री संदीप कुमार शर्मा, सहायक ग्रेड-3 तत्कालीन (प्रवाचक) अपर कलेक्टर हरदा द्वारा राजस्व प्रकरण को आर.सी.एम.एस.पर ऑनलाईन दर्ज नहीं करने, दायरा पंजी में प्रकरण को बी-121 मद में दर्ज किया गया हैं, जबकि उक्त प्रकरण को अ- 67 मद में दर्ज किया जाना था। इसी प्रकार दायरा पंजी व शास्ति पंजी में राजस्व वर्ष में अंतर पाया गया। उक्त प्रकरण बिना पीठासीन अधिकारी के संज्ञान में लाये ही अभिलेखागार के रिकार्ड रूम में जमा कर दिया गया।

लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचरण संहिता को दृष्टिगत रखते हुए विज्ञापन/प्रकाशन इत्यादि प्रतिबंधित होने पर भी श्री शर्मा द्वारा हंडिया बैराज परियोजना में भू-अर्जन संबंधी राजस्व प्रकरण कमांक 0001/अ-82/2023-24 में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) हरदा की आदेशिका दिनांक 18.03.2024 अनुसार प्रारंभिक अधिसूचना के प्रकाशन हेतु बिना कलेक्टर के अनुमोदन के प्रकाशन की नस्ती प्रस्तुत की गई है।
जो कलेक्टर न्यायालय में दिनांक 27.03.2024 को प्रस्तुत की गई ।

कार्यालयीन पत्र क्रमांक 6115/ स्थापना/2024 हरदा दिनांक 29.04.2024 से श्री शर्मा सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। जिसका प्रति उत्तर उनके द्वारा दिनांक 30.04.2024 को प्रस्तुत किया गया, जो संतोषजनक नहीं होने से म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत श्री शर्मा सहायक ग्रेड-3 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय सामान्य निर्वाचन कार्यालय हरदा नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

हवस का पुजारी संदीप शर्मा महिला कर्मचारी का बनना चाहता है गॉड फादर

- Install Android App -

हवस का पुजारी संदीप शर्मा महिला कर्मचारी का बनना चाहता है गॉड फादर* *कई बार हुई शिकायते नहीं हुई कार्यवाही*

खबर ये भी पर्दे

आखिर क्या मजबूरी है। कलेक्टर एडीएम साहब ?? न्याय के मंदिर में अन्याय करने वाले बाबू पर क्यो नही हो रही कार्यवाही

Don`t copy text!