Harda: दो बाइक की भिड़त एक युवक की दर्दनाक मौत, बाइक सवार ने नही पहना था हेलमेंट! हेलमेंट पहना होता तो शायद बच जाती युवक की जान ! दो गंभीर
हरदा। जिले में आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। ज्यादातर सड़क दुर्घटना में सिर में गंभीर चोट आने के कारण कई लोग अपनी जान गवा देते है। गुरुवार को भी एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रहटगांव थाना क्षेत्र की टेमागांव चौकी के अंतर्गत आने वाले वरुड़घाट रोड पर गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए टिमरनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। वहीं दूसरी बाइक सवार दो अन्य युवकों को गम्भीर चोट लगने के चलते जिला अस्पताल भेजा गया है।
मृतक युवक ग्राम उसकल्ली का रहने वाला राजा पिता रामभरोस काजले उम्र 17 साल है।
मृतक युवक टेमागांव से उसकल्ली जा रहा था। वहीं वरुड़घाट निवासी युवक सियानंद व परमानंद बाइक से टेमागांव की तरफ आ रहे थे। दोनों बाइक तेज रफ्तार से आ रही थी। जिसके चलते उनमें भिड़ंत हो गई।