Harda: नपा कह रही नेहरू कालोनी आवासीय, आवासीय कालोनी में एक दशक से अधिक समय से चल रहे व्यवसाय, देखें नपा का बोर्ड !
हरदा । नपा हरदा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 19, नेहरू कालोनी आवासीय है। यहां एक दशक से अधिक समय से व्यवसाय चल रहे हैं। जिनमे बैंक, कोचिंग, फाइनेंस कंपनी, किराना दुकान, होटल , स्टेशनरी, व अन्य व्यवसाय संचालित हैं। यहां ट्रैफिक की बहुत मारामारी रहती है।
बीते कल कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान विवेकानन्द काम्प्लेक्स में बने दुकानदारों द्वारा सड़क तक दुकान जमाने को लेकर कार्रवाई की। जिससे तत्काल अतिक्रमण दूर हुआ।
नेहरू पार्क के पास रोड से लगा एक पुराना बोर्ड काफी चर्चा में है। इस बोर्ड पर बताया गया है कि नेहरू कालोनी आवासीय है। नेहरू पार्क रोड पर कोई भी छोटा फुटकर व्यापारी व्यवसाय न करे अन्यथा कार्रवाई होगी। मालूम हो ये सूचना बड़े व्यापारियों के लिए नहीं है। बोर्ड के ठीक पीछे एक दुकान निर्माणाधीन है। चित्र देखिए।
नपा द्वारा स्वयं बताई गयी नेहरू कालोनी में अरसे से व्यवसाय संचालित हैं। क्या नपा सिर्फ नेहरू कालोनी में बने पार्क रोड को ही आवासीय मानती है ? बाकी कालोनी के बारे में नपा बताए कि ये आवासीय है या कमर्शियल ! नपा यहां संचालित व्यवसायों पर कमर्शियल टैक्स लेती है या आवासीय टैक्स ये तो अधिकारी जानें। यदि कमर्शियल टैक्स ले रहे हैं तो इसका निर्धारण किस वर्ष से हो रहा है। यदि आवासीय टैक्स ले रहे तो ये तो नपा का आर्थिक नुकसान है। इन अहम सवाल का जवाब सामने आना चाहिए ।
◆ क्या बोर्ड की सूचना –
सूचना, वार्ड क्रंमाक 19, नेहरु कालोनी आवासीय है । नेहरू पार्क रोड पर कोई भी व्यापारी हाथ ठेला- नहीं लगावे । सूचना के अनुसार कोई भी व्यक्ति लगाता पाया जाता है तो कार्यवाही की जायेगी.
आदेशानुसार
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नपा हरदा
◆ क्या कहना है अधिकारी का –
बोर्ड के संबंध में जानकारी आपसे मिली है। मुझे तस्वीर भेजिए। मैं नेहरू कालोनी आवासीय है या व्यावसायिक दिखवाता हूँ।
– कमलेश पाटीदार, cmo , नपा परिषद हरदा