Harda: रोलगांव/धूपकरण – अज्ञात व्यक्ति की लाश माचक नदी के किनारे पानी में मिली, पुलिस जांच में जुटी !
मकड़ाई समाचार सिराली : थाना क्षेत्र के ग्राम धूपकरण माचक नदी के किनारे शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पानी में मिली। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना सिराली थाने में दी। घटना की जानकारी मिलते ही। थाना प्रभारी अमित भावसार दल – बल के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस लाश की शिनाख्त में जुटी हुई है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।