Harda: सराफा व्यापारी काली पट्टी बांधकर बैठे धरने पर दुकानें रखी बंद FIR दर्ज करने की मांग, उधर अधिवक्ता संघ ने भी एसपी को सोपा ज्ञापन
हरदा. बुधवार को शहर में सराफा व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद रखी और धरने पर बैठे व्यापारियों का कहना है की असामाजिक तत्व प्रदीप शर्मा निवासी गोलापुरा के खिलाफ कार्रवाई हो। जो की सराफा बाजार को बदनाम कर रहा है। दिन भर धरना जारी रहा। शाम को व्यापारियों ने कलेक्ट्रेड जाकर कलेक्टर ऋषि गर्ग को ज्ञापन दिया।
हरदा सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि उक्त व्यक्ति सोशल मीडिया पर हरदा सराफा से सोने-चांदी के आभूषण नहीं खरीदने और अनर्गल आरोप लगाकर बदनाम किया जा रहा है। उनका कहना है की किसी व्यक्ति विशेष से विवाद है तो आप पूरे सराफा बाजार को बदनाम क्यों कर रहे हो। जबकि हम सभी शासन के मापदंडों के अनुसार कारोबार कर रहे हैं। और हरदा सराफा बाजार 100 वर्ष पुराना है।
ज्ञापन देते समय कैट जिलाध्यक्ष सरगम जैन, व्यापारी प्रकोष्ठ के चंद्रशेखर अग्रवाल, सराफा एसोसिएशन उपाध्यक्ष शरद अग्रवाल, शेरसिंह राजपूत, सचिव अंकित सराफ, बकुल लल्ला, जितेंद्र पांडे, रवींद्र सोनी, मनीष सोनी उपस्थित रहे।
अधिवक्ता संघ ने भी एसपी को सोपा ज्ञापन
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर यादव ने बताया कि सराफा एसोसिएशन द्वारा जिला अधिवक्ता संघ सदस्य प्रदीप शर्मा पर मनगढंत मिथ्या आरोप लगाते हुए असामाजिक तत्व बताकर अपमानित किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने सराफा एसोसिएशन के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसपी को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता के सभी सदस्यों का प्रोफेशन सम्मानित होता है।