Harda: सर्व सेन समाज संघ द्वारा धूमधाम से मनाई गई सेन महाराज की जन्म जयंती, नगर सहित आस-पास के क्षेत्र से शामिल हुए स्वजाति बंधु
रहटगांव=नगर में सर्व सेन समाज संघ के तत्त्वाधान में संत शिरोमणि सेन जी महाराज का 724वां जन्म महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सेन समाज की ओर से नगर के शासकीय शाला से संत शिरोमणि सेन जी महाराज की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जो धूमधाम से नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए खेड़ापति माता मंदिर पहुंची।चल समारोह का नगर में जगह जगह स्वागत हुआ।भाजपा मंडल रहटगांव के कार्यकर्ताओ ने भी शोभायात्रा का स्वागत किया।
चल समारोह के समापन के तत्पश्चात सयुक्त सर्व सेन समाज
संगठन के अध्यक्ष सत्यनारायण मालवीय व उपाध्यक्ष जगदीश मालवीय के मुख्यातिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का आरंभ सेन जी महाराज की पूजा अर्चना और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत सामाजिक समस्याओं पर वक्ताओं ने समाज के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान में सामाजिक, आर्थिक, राजनेतिक,रूप में समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए युवा पीढ़ी को शिक्षित, संगठित रहने व संघर्ष करने की आवश्यकता है।
संगठित समाज को ही राजनीति में स्थान मिलता है। कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के रूप मे रमेश सेन, रामकृष्ण मालवीय, सत्यनारायण चावड़ा,नर्मदाप्रसाद मालवीय,अशोक मालवीय,रामविलास मालवीय,सहित आसपास के सभी स्वजातीय बंधु सम्मिलित हुए।