हरदा :- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खिरकिया एवं ग्रामीणजनो द्वारा खराब सड़क मार्ग को लेकर किये जा रहे हैं धारना प्रदर्शन को हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।
प्रधानमंत्री सड़क की हालत जर्जर हो गई है इसका नवीनीकरण का टेंडर 2022 में हुआ था। इसका टेंडर सैयद अली कंस्ट्रक्शन को दिया गया था लेकिन ठेकेदार द्वारा 2 साल में 2 किलोमीटर रोड बनाया है कई दिनों से ग्रामीणजन ज्ञापन और मीडिया के माध्यम से अधिकारियों का ध्यान भी आकर्षित किया गया लेकिन प्रधानमंत्री सड़क योजना कार्यालय के अधिकारियों को जु भी नहीं रेगी इसी बात से परेशान होकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के साथ मिलकर ग्रामीणजनों ने धरना शुरू किया।
धरना शुरू होते ही तहसीलदार राजेंद्र पवार एवं प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारी आर के नायक एवं सैयद अली ठेकेदार धरना स्थल पर पहुंचे उसके बाद विधायक डॉ आर के दोगने धरना स्थल पर पहुंचे एवं धरना स्थल पर विधायक दोगने द्वारा नाराजगी व्यक्त की विधायक दोगने द्वारा बताया गया कि मैं आपको बार-बार इस सड़क के लिए आदेशित किया लेकिन आपकी लापरवाही के कारण यहां लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं ना तो अपने साइट शोल्डर भरे और एक किलोमीटर सड़क बनाकर अधूरी छोड़ दी जो गड्ढे में तब्दील हो गई है।
सभी ग्रामीण लोग परेशान हो रहे है। उसके बाद एसडीएम धरने पर पहुंचे तमाम अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि कल सुबह से सड़क का काम शुरू कर दिया जाएगा। हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा कहा गया है अगर कल 12:00 तक काम शुरू नहीं होता है तो सभी लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे और आंदोलन करेंगे। इसके पश्चात धरने को स्थगित किया गया धरने में उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी दशरथ पटेल भूपेंद्र राजपूत जितेंद्र राजपूत रामकृष्ण करौडे ओमप्रकाश पुणसे कैलाश तोमर उप सरपंच सूरज सिंह राजपूत लालू बैंक लालू करोड़ रितेश सोलंकी डॉक्टर जितेंद्र सोनी भूपेंद्र राजपूत राहुल पटेल राजेश बघेल गणेश क्या लिखता है गणेश बघेला दिनेश पुनासे भैया लाल करोड़ कांता प्रसाद पुनसे राधेश्याम विकेश तोमर सेन मुकेश तोमर दीपक पूनासे बृजेश मुकाती जीपी पटेल कमलेश करोड़ हरिराम राजपूत राजेश करोड़ दशरथ करोड़ पंकज पूनासे जमुना प्रसाद मुक्ति रामविलास मुक्ति लालू राम पुणे से दशरथ मुकाती संतोष अंकले दीपक तोमर अंकित सोलंकी बंटी मुकाती अमन करोड़ अमन करोड़ नितिन सहित समस्त ग्रामीण जन उपस्थित थे।