हरदा : श्री गुरू कान्हा बाबा धाम सोडलपुर मे श्री देवनारायण चरितामृत कथा आज से प्रारंभ हो रही है। कथा व्यास कृष्णानुजा कान्हा प्रिया जी के मुखार बिंद से होगी। आयोजक समिति श्री गुरू कान्हा बाबा परिवार ने सभी धर्म प्रेमी जनता से कथा का श्रवण लाभ लेने की अपील की है।
एक नजर कथा का समय –
कथा प्रारंभ 18 नवम्बर 2023
समय : प्रतिदिन 12:30 से 4:00 बजे तक
पुर्णाहुति एवं प्रसादी 22 नवम्बर 2023
स्थान : कान्हा बाबा मेला प्रांगण सोड़लपुर जिला – हरदा म.प्र.
आप सभी परिवार सहित पधार कर कथा श्रवणपान करते हुए आरती प्रसादी का लाभ लेकर मानव जीवन को धन्य करें।
आयोजक : श्री गुरू कान्हा बाबा परिवार