Harda: 1 जनवरी से सायबर तहसील परियोजना सभी जिलों में लागू होगी, मुख्यमंत्री डॉ. यादव खरगोन के कार्यक्रम में होंगे शामिल
हरदा : राजस्व विभाग द्वारा 1 जनवरी 2024 से पूरे प्रदेश में सायबर तहसील माड्यूल लागू किया जा रहा है। इस संबंध में आदेश जारी हो चुके है। संबंधित अधिकारियों को सायबर तहसील के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के करकमलों से खरगोन से सायबर तहसील को सम्पूर्ण प्रदेश में लांच किया जाएगा। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। तहसील स्तरीय कार्यक्रमों में सभी पटवारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।