ब्रेकिंग
Harda News: पल्स पोलियो अभियान के तहत घर-घर जाकर पिलाई जा रही पोलियो की खुराक Harda News: पिछले 24 घंटों में जिले में 1.6 मि.मी. औसत वर्षा हुई Harda News: जिले में 25 जून से प्रारम्भ होगा दस्तक अभियान Harda News: अनिल दुबे विधायक प्रतिनिधि नियुक्त Harda News : किशनलाल कापडिया विधायक प्रतिनिधि नियुक्त हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किया शासकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण हरदा से कई छात्र नेता दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन में हुए शामिल ! Harda, Timarni: विधानसभा सत्र में प्रश्न पूछने के लिए अतिथि शिक्षको की टीम मिली विधायक अभिजीत शाह से Mp Big News: आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी 121 की मौत, पढ़े पुरी खबर Harda, Sirali News: हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़, पुलिस जांच में जुटी

Harda News: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

हरदा : कलेक्टर श्री आदित्य सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह तथा सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा सहित स्वास्थ्य कार्यक्रमों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी व विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने के लिये जागरूकता अभियान प्रारम्भ करें। उन्होने कहा कि घरों में होने वाले प्रसव पर सख्ती से रोक लगाई जाए। उन्होने कहा कि गर्भवती महिलाओं का गर्भावस्था के प्रथम त्रैमास में ही पंजीयन कर टीकाकरण व नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए ताकि प्रसव के समय इन महिलाओं को कोई खतरा न रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सही जानकारी प्रस्तुत न करने पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने जिला आयुष अधिकारी के बैठक से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर उनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिये भी कहा। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि जिले में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिये हर संभव प्रयास किये जायें। इसके लिये बजट की कोई कमी नहीं है। उन्होने पोषण पुर्नवास केन्द्रों में भर्ती बच्चों के साथ-साथ उनकी माताओं के भोजन व चाय नाश्ते की व्यवस्था सुधारने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पोषण पुर्नवास केन्द्रों में भर्ती बच्चों और उनकी माताओं के मनोरंजन के लिये भी व्यवस्था की जाए ताकि वे पूरे समय वहां रहें और बच्चे का पोषण स्तर सुधर सके।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की भी समीक्षा की और कहा कि आंगनवाड़ी एवं स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये व्यवस्थित कार्यक्रम बनाएं। उन्होने परिवार कल्याण कार्यक्रम, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम की भी प्रगति की समीक्षा की। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की जानकारी के प्रचार-प्रसार के लिये सूचना शिक्षा संचार गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह को दिये। बैठक में बताया गया कि गत तीन वर्षों में हरदा जिले में मलेरिया का एक भी मामला देखने में नहीं आया है। कलेक्टर श्री सिंह ने इस उपलब्धि के लिये मलेरिया अधिकारी को बधाई दी और कहा कि अगले वर्षों में भी जिले में मलेरिया की बीमारी पर नियंत्रण के लिये सभी आवश्यक उपाय करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि जिला अस्पताल में रिसेप्शनिष्ट का व्यवहार मरीजों के प्रति अच्छा रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि अस्पताल में सिटिजन चार्टर अंकित कराया जाए और संकेतक बोर्ड लगाये जाएं ताकि मरीजों को यह मालूम रहे कि कौन सी सुविधा किस कक्ष में मिलेगी और उन्हें विभिन्न सुविधाओं के लिये अस्पताल में भटकना न पड़े। उन्होने सभी अस्पतालों में ड्यूटी डॉक्टर्स की सूची प्रदर्शित करने के निर्देश भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि हरदा के नेहरू पार्क में आयुष विभाग की ओर से योग प्रशिक्षक की व्यवस्था की जाए जोकि वहां आने वाले नागरिकों को योग का प्रशिक्षण दे सके। बैठक के अंत में कलेक्टर श्री सिंह ने तम्बाकू निषेध दिवस संबंधी शपथ भी दिलाई।

- Install Android App -

Don`t copy text!