हरदा : राजपूत परिषद द्वारा 10वीं 12वीं क्लास में 85,% से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं का किया सम्मान।
हरदा : रविवार को स्थानीय हरदा राजपूत परिषद हरदा द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी समाज के बालक बालिकाओं जिन्होंने 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में 85% से अधिक अंक प्राप्त कर परिवार का समाज का नाम रोशन किया। ऐसे होनहार छात्र छात्राओं का राजपूत समाज के द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। जानकारी देते हुए समाज के धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आज समाज को गौरवान्वित करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि
12th मे –
1-प्रियांशी पिता दशरथ सिंह-95.4% 2-सौरभ पिता किशोर सिंह -93.8%
3- पलक पिता सुहाग सिंह -93.6%
एवं 10th में –
1-राजकुमारी पिता खेमराज तोमर-95.2%
2-अलीशा पिता नैनसिंह-94.4%
3-योगिता पिता राहुल सिंह-92%
को सम्मनित किया।
इस मौके पर समाज में पूर्व में जो अध्यक्ष रहे हैं। उनका भी सम्मान किया गया नए भवन की राशि के लिए दानदाताओं ने समाज में दान किया। जिसमें भगवान सिंह सुरमा जिन्होंने नए जमीन के लिए 16 लाख रुपए का दान समाज में किया समाज के द्वारा उनका भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर समाज के समस्त वरिष्ठ युवा एवं महिला उपस्थित रहे । कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्री सेठी जी ने की एवं विशेष अतिथि श्री बद्री पटेल सांगवा ,लखन सिंह मौर्य, राधेश्याम सिंह चौहान, भगवान सिंह जी सुरमा, शिवनारायण जी साध, रामदास जी मायला, आर एस गहलोत रहे एवं पूर्व में तहसील अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, संभागीय अध्यक्ष रहे वह भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल रहे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती जयंती राजपूत एवं गोपाल सिंह गहलोत ने किया कार्यक्रम का आभार युवा राजपूत परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने किया इस मौके पर समाज के हरदा अध्यक्ष वीर सिंह जी राठौड़, भंवर सिंह चंदेल, विनय सिंह मौर्य, नरेंद्र सिंह चंदेल, विजय सिंह सावनेर, राधेश्याम सिंह सूरमा ,रामभरोस सिंह राजपूत, विजय सिंह खरवड़िया, महेंद्र सिंह मौर्य, दिलीप सिंह , कोमल सिंह पवार , लक्ष्मी नारायण चौहान,अजब सिंह राजपूत ,अनिल सिंह गहलोत, अनिल सिंह सुरमा, लक्ष्मण सिंह दरबार ,रामनारायण पटेल ,प्रकाश सिंह सावनेर ,भगवत सिंह तोमर, शंकर सिंह पटेल ,भागवतसिंह चौहान , हिमांशु सिंहमौर्य, राजेंद्र सिंह चौहान, डी आर चौहान,नीरज सिंह, अभिषेक सिंह ,अजय सिंह राजपूत, एवं समस्त प्रतिभावान छात्र-छात्राएं एवं समाज जन उपस्थित रहे…