ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: आयुष विभाग द्वारा आयोजित किए गए आयुष्मान आरोग्य शिविर हरदा: कृषि विशेषज्ञों ने खेतो में पहुंचकर  किसानों को दी सलाह हंडिया: टी आई कवरेती की कार्यवाही से शराब माफियाओं में मचा हड़कंप, फिर लगभग 60 हजार कीमत की अवैध शर... हंडिया:  मकर संक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई नर्मदा में डुबकी!दान पुण्य कर मांगी सुख समृद्धि... हरदा: स्वदेशी मेले की अनुमति निरस्त की जाएं! कांग्रेस नेताओ ने कलेक्टर से की मांग! Harda: पतंग उड़ाकर और तिल के लड्डू वितरित कर मनाई मकर संक्रांति Harda blast: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को दी 15-15 लाख की मदद शिवपुर में कतिया समाज युवा संगठन का शपथग्रहण समारोह हुआ संपन्न वर्ष 2025 का आज पहला अमृत स्नान: लाखो साधु संतों सहित लाखो श्रद्धालुओं ने मां गंगा में लगाई आस्था की...

Harda News: आउटसोर्स कर्मचारियो ने नियमितिकरण की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन! देखे पत्र में क्या है मांगे!

हरदा : स्थाई पद पर पदस्थ आउटसोर्स सहायक प्रोग्रामर / डाटा एन्ट्री ऑपरेटर/भृत्यों का नियमितिकरण करने के सम्बन्ध में शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभाग हरदा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन सौंपते समय सहायक प्रोग्रामर आउटसोर्स विंध कुमार मंडराई, कंप्यूटर ऑपरेटर आउटसोर्स इमरान खान, कंप्यूटर ऑपरेटर आउटसोर्स बसंत मुकाती, कंप्यूटर ऑपरेटर आउटसोर्स प्रीति पटेल, कंप्यूटर ऑपरेटर आउटसोर्स रूपाली गौर, व तहसील कार्यालय हरदा निर्वाचन शाखा के सभी आउटसोर्स कर्मचारी मौजूद थे।

- Install Android App -

क्या लिखा है ज्ञापन में।

प्रति,
अनुविभागीय अधिकारी महोदय
(राजस्व) हरदा

विषय :- स्थाई पद पर पदस्थ आउटसोर्स सहायक प्रोग्रामर / डाटा एन्ट्री ऑपरेटर/भृत्यों का नियमितिकरण करने के सम्बन्ध में।

संदर्भ :-

(1) प्रमुख सचिव म.प्र. शासन विधि व विधायी (निर्वाचन) कार्य विभाग ग.प्र. के पत्र कमांक/फा.न.04/1/ स्थापना /9/ विधा-निर्वाचन / 160 भोपाल दिनांक 07.06.2016 |

(2) मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म०प्र०भोपाल के पत्र क्रमांक/4/01/स्थापना / 2009/11625 भोपाल दिनांक 21.12.2016 द्वारा स्वीकृत पदों के सम्बन्ध में।

महोदय,:
विषयांकित सन्दर्भित पत्रं के पालन में निवेदन है कि हम आउटसोर्स सहायक प्रोग्रामर / डाटा एन्ट्री ऑपरेटर/भृत्य जिला निर्वाचन कार्यालय जिले की समस्त विधानसभा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों में कार्यरत है। उक्त कार्यालय में वर्तमान में हम आउटसोर्स के माध्यम से निर्वाचन सम्बन्धी समस्त कार्य पर्ण ईमानदारी, लगन एवं वरिष्ठों के आदेशानुसार विगत 08 वर्षों से नियमित रूप से कर रहे।

प्रमुख सचिव म.प्र. शासन विधि व विधायी (निर्वाचन) कार्य विभाग म.प्र. के पत्र कमांक/फा.न.04/1/ स्थापना /9/ विधा-निर्वाचन / 160 भोपाल दिनांक 07.06.2016 अनुसार उक्त कार्यालयों में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के द्वारा उपरोक्त सन्दर्भित पत्रों के अनुसार समस्त कार्यालयों में प्रोग्रामर एवं सहायक प्रोग्रामर / डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं भृत्य के स्थायी पदों की स्वीकृति की गई है। अल्प मानदेय में हम निर्वाचन जैसा महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है। हमारे द्वारा ई.आर.ओ. नेट पोर्टल का कार्य भी सफलतापूर्वक समयसीमा में किया जा रहा है। विगत विधानसभा आम निर्वाचन-2018, लोकसभा आम निर्वाचन-2019, विधानसभा निर्वाचन 2023 एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 तथा स्थायी निकायों के निर्वाचन सम्बन्धी कार्य भी किया जा रहा है साथ ही आयोग द्वारा समय-समय पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण सम्बन्धी समस्त डाटा एन्ट्री कार्य एवं अनुभाग स्तर पर
अनुविभागीय अधिकारी महोदय (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी महोदय के आदेशानुसार हमारे द्वारा कार्यालयीन कार्य भी पूर्ण ईमानदारी से किए जाते है। हमारी सेवा के 08 वर्ष से अधिक समय व्यतीत होने पर हमें अल्प मानदेय (सहायक प्रोग्रामर-11,656/- डाटा इन्ट्री ऑपरेटर-10,520 /- एवं भृत्य-7,500/-) प्रदान किया जा रहा है, जो वर्तमान समय की महंगाई के अनुसार न्यूनतम है। हमारे परिवार के भरण-पोषण में अल्प मानदेय के कारण आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड रहा है चूंकि स्थायी पदों की स्वीकृति के पश्चात् भी वेण्डर के माध्यम से आउटसोर्स कर्मचारी मानकर कार्य लिया जा रहा है।
जिससे हमारी सेवा का भविष्य सुरक्षित दृष्टिगत नहीं होता है।

मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र कमांक / सी-5-2/2018/1/3 भोपाल दिनांक 05.06.2018 के द्वारा तहसील कार्यालयों में एवं कलेक्टर कार्यालयों में लोक सेवा प्रबन्धन के कार्य हेतु संविदा आधार पर डाटा इन्ट्री ऑपरेटर जिन्हें 23,490/- अक्षरी रूपये तेईस हजार चार सौं नब्बे मात्र मानदेय दिया जा रहा है। हम भी इन्हीं ऑपरेटरों के समकक्ष योग्यता रखते हैं एवं इनके कार्यानुसार हम भी निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण ईमानदारी से करते आए हैं।

अतः माननीय मुख्यमंत्री महोदय से कैरबद्ध निवेदन है कि निर्वाचन कार्यालयों में स्वीकृत पदों के अनुरूप हमें भी आउटसोर्स की नियुक्ति से मुक्त कर संविदा आधार पर संविदा नियमों के तहत् नियुक्ति प्रदान की जाए एवं नियमानुसार संविदाकर्मी का मानदेय प्रदाय करने का कष्ट करें ताकि हम अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हुए निर्वाचन सम्बन्धी कार्य एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण ईमानदारी से सम्पादित करते रहें।

मध्यप्रदेश निर्वाचन आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ