Harda News: बाढ़ प्रभावित शालाओं व आंगनवाड़ियों में बच्चों की सुविधा के लिये पूर्व तैयारी रखें
हरदा : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोहित सिसोनिया ने वर्षा ऋतु में बाढ़ से प्रभावित होने वाली शालाओं व आंगनवाड़ियों में बच्चों की सुविधा के लिये पूर्व तैयारी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। सीईओ श्री सिसोनिया ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र हरदा को निर्देशित किया है कि शालाओं व आंगनवाड़ी केन्द्र में उपस्थित होने वाले बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें।
सीईओ श्री सिसोनिया ने निर्देशित किया है कि जिन ग्रामों में बच्चों को ऐसे रपटे व पुलिया पार कर शाला भवन व आंगनवाड़ी केन्द्र पहुँचना होता है, जिनमें वर्षा होने पर रपटे अथवा पुलिया के उपर पानी आ जाता है, ऐसे रपटे व पुलिया पर पानी होने की दशा में बच्चों को शाला व आंगनवाड़ी भवन केन्द्र न भेजा जाए। उन्होने निर्देशित किया है कि ऐसे रपटां की निगरानी शाला व आंगनवाड़़ी केन्द्र के द्वारा स्वयं की जाए ताकि पानी बढ़ने का पूर्व अंदेशा होने पर बच्चो को उनके घर भेजा जा सके। उन्होने निर्देशित किया है कि नदी नाले के आसपास निर्मित शाला भवन व आंगनवाड़ी केन्द्रों को खोलते समय सबसे पहले भवनों के प्रभारी द्वारा कक्षों की जांच कर ली जाए कि कोई विषैले जीव जन्तु अंदर मौजूद तो नहीं है ताकि होने वाली अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके।