ब्रेकिंग
बनासकांठा दुर्घटना के प्रभावित परिवारों को हर तरह से की जा रही है मदद: कलेक्टर श्री सिंह कुकरावद/सुल्तानपुर: लाइसेंसी दुकान की तरह बिक रही कुकरावद में अवैध शराब, न रोकने वाला ओर नहीं टोकने ... LPG गैस सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा पेट्रोलियम मंत्री ने किया ऐलान सिवनीमालवा: ज्वेलरी की दुकान को बदमाशों ने बनाया निशाना, लाखों के आभूषण ले उड़े चोर हंडिया: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुई मजदूरों की मौत के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने... ट्रम्प के टेरिफ का कहर पूरी दुनिया के शेयर बाज़ार भारी गिरावट !  अन्य देशो की उपेक्षा भारत मे नुकसान... हंडिया: भाजपा मंडल हंडिया के कार्यकर्ताओ ने बूथ स्तर पर मनाया भाजपा का स्थापना दिवस !  राम भक्तों ने राम ध्वज लेकर राम दरबार की झांकी के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली, जगह जगह शोभायात्रा क... कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाया भाजपा स्थापना दिवस, देशप्रेम और सेवा भाव का दिखा अद्भुत उत्साह मां नर्मदे: जीवन दायिनी मां नर्मदा के आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 को कीजिए प्रातः कालीन दिव्य दर्शन।

Harda News: चारों शहरों में अमृत 2.0 योजना के तहत पार्क सौन्दर्यीकरण का कार्य होगा, कलेक्टर श्री सिंह ने जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति की बैठक ली

हरदा : गुरूवार को कलेक्ट्रेट में शहरी क्षेत्र के लिये गठित जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक हरदा डॉ. आर.के. दोगने, कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, टिमरनी नगर परिषद अध्यक्ष श्री देवेन्द्र भारद्वाज, सिराली नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता अग्रवाल, खिरकिया नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती इन्द्रजीत खनूजा, सांसद प्रतिनिधि श्री राजू कमेड़िया सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। बैठक में अमृत 2.0 योजना के तहत चारों नगरीय निकायों के लिये पार्क सौन्दर्यीकरण, जल संरचनाओं के निर्माण व सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिये प्रस्तावित कार्यों को स्वीकृति दी गई। उल्लेखनीय है कि हरदा नगर में अमृत 2.0 योजना के तहत कुल 1.23 करोड़ रूपये लागत से कुल 4 पार्क महाराणा प्रताप कॉलोनी व त्रिमूर्ती कॉलोनी में स्थित पार्कों के साथ-साथ वृन्दावन पार्क और विजयाराजे सिंधिया पार्क में विकास व सौन्दर्यीकरण के कार्य किये जायेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि क्षेत्रिय विधायकों व चारों नगरीय निकायों के अध्यक्षों से चर्चा कर इन पार्कों में सौन्दर्यीकरण और विकास कार्यों को अंतिम रूप दिया जाए।

हरदा, टिमरनी, खिरकिया व सिराली नगरों में बनेंगे आकर्षक पार्क –

बैठक में बताया गया कि अमृत 2.0 योजना के तहत हरदा की महाराणा प्रताप कॉलोनी, त्रिमूर्ती कॉलोनी में स्थित पार्कों के साथ-साथ वृन्दावन पार्क और विजयाराजे सिंधिया पार्कों में वृक्षारोपण, पाथ वे व जॉगिंग ट्रेक का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही आकर्षक लाइटिंग, बाउण्ड्रीवाल व भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा। पार्क परिसर में ट्यूबवेल खनन भी कराया जाएगा। साथ ही पार्क में आने वाले नागरिकों व बच्चों को यातायात शिक्षा देने के लिये भी व्यवस्था की जाएगी। इसी तरह टिमरनी के पार्क में 29.82 लाख रूपये लागत से वृक्षारोपण के साथ-साथ 45 मीटर लंबी रिटेनिंग वाल का निर्माण, सिटिंग बेन्चेज, लाइटिंग, पाथ वे, जॉगिंग ट्रेक, आउट डोर जिम, चिल्ड्रन प्ले पार्क का निर्माण भी किया जाएगा। इसी तरह खिरकिया में 32.96 लाख रूपये लागत से तथा सिराली में 17.52 लाख रूपये लागत से ग्रीन स्पेस डेवलमेंट योजना के तहत पार्कों में पौधरोपण के साथ-साथ सिटिंग बेन्चेज, लाइटिंग, पाथ वे, जॉगिंग ट्रेक, आउट डोर जिम, चिल्ड्रन प्ले पार्क के कार्य कराये जायेंगे। साथ ही पार्क परिसर में ट्यूबवेल खनन भी कराया जाएगा।

प्रदूषित जल के शुद्धीकरण के लिये टिमरनी व सिराली में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्मित होंगे –

- Install Android App -

अमृत 2.0 योजना के तहत जिले के टिमरनी व सिराली मेें लिक्विड वेस्ट मेनेजमेन्ट के लिये सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व पम्पिंग स्टेशन निर्मित किये जायेंगे ताकि नालों के गंदे पानी को नदी में मिलने से रोका जाए। इन शहरों में नालों का गंदा पानी को ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से शुद्ध होने के बाद ही इन नगरों में स्थित नदियों में मिले। टिमरनी में 7.88 करोड़ तथा सिराली में 3.29 करोड़ रूपये लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व पाइप नेटवर्क स्थापित किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि हरदा और खिरकिया में दूषित जल को नदी में मिलने से रोकने के लिये सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण के लिये स्थल चयन करें और प्लांट निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिये शासन को भेजें।

जल संरचनाओं का पुनर्निर्माण कराया जाएगा –

बैठक में बताया गया कि अमृत 2.0 योजना के तहत खिरकिया, टिमरनी व सिराली में जल संरचनाओं का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। खिरकिया में इस कार्य के लिये 66.92 लाख रूपये लागत से तालाब किनारे पिचिंग वर्क, पाथ वे निर्माण, आकर्षक गेट, रेलिंग, घाट निर्माण तथा घाट के आसपास पौधरोपण के कार्य प्रस्तावित किये गये है। इसी तरह टिमरनी में 49.96 लाख रूपये लागत से तथा सिराली में 36.71 लाख रूपये लागत से नदी, तालाबों जैसी जल संरचनाओं के आसपास विकास व सौन्दर्यीकरण के लिये पिचिंग वर्क, पाथ वे निर्माण, आकर्षक गेट, रेलिंग, घाट निर्माण तथा घाट के आसपास पौधरोपण के कार्य कराये जायेंगे।