हरदा: एक पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ एक 24 वर्षीय युवक पकड़ाया! धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज!
हरदा। अवैध हथियार रखने वाले के विरुध्द हरदा पुलिस ने कार्यवाही की है। थाना कोतवाली पुलिस को बीती रात्रि को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध कट्टा रखे हुए है और कोई अपराध करने की फिराक में है ।जो छीपानेर रोड फोरलाईन अबगाँव ब्रिज के नीचे घूम रहा है ।
उक्त सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्परता से संज्ञान लेते हुए आरोपी रोहित गौर पिता सुरेश गौर जाति कुरमी उम्र 24 साल निवासी लक्ष्मीनारायण मंदिर के सामने वाली गली ग्वालनगर हरदा के कब्जे से जेब मे रखे एक पिस्टल एवं एक नग जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरूध्द थाना कोतवाली हरदा मे अपराध क्र. 440/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का कायम कर आरोपी को माननीय न्यायालय हरदा पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना कोतवाली हरदा से निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले, उनि सीताराम पटेल, सउनि सुरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रआर.21 दुर्गेश, प्रआर.05 विजय, प्रआर 221 शैलेन्द्र, आर. 326 वीरेन्द्र, आर. 69 रविश, सैनिक 139 सूरज पासी की विशेष भूमिका रही।