ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

Harda Big news: कार सवार दो युवकों से एक पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस जब्त!

Harda पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे हरदा के निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरदा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग हरदा जिला हस्दा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन हस्दा निरीक्षक संतोष सिंह एवं टीम व्दारा आरोपी दीपक विश्नोई एवं दीपेश विश्नोई से एक पिस्टल कीमती दस हजार रूपये एक व्रिजा कार कीमती आठ लाख रूपये जप्त किया गया घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है ।

- Install Android App -

थाना पर मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि कि माँ रेवा सिलीकॉन सिटी के पास समृध्दि शॉपिंग माल के सामने एक संदिग्ध कार क्रमांक MP 47 CA 4152 बीटारा ब्रेजा खडी हुई है हमराह स्टाफ के साक्षी गवाहन को हमराह लेकर उक्त कार के पास पहुंचे जिसके गेट खुलवाये जिसमे से दो व्यक्ति बाहर आये जिनका नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम दीपेश पिता अशोक विश्नोई उम्र 32 साल निवासी एल.आई.जी. कालोनी हरदा एवं दीपक पिता लक्ष्मीनारायण विश्नोई उम्र 25 साल निवासी नहाडिया बताया जिनकी जामा तलाशी ली गई। जो दीपक विश्नोई के कमर के दाहिने तरफ एक लोहे का देशी का पिस्टल खुसा हुआ मिला जिसकी मैग्जीन में एक जिंदा राउण्ड भरा हुआ था तथा दीपेश विश्नोई की जामा तलाशी लेने पर पेंट की दाहिनी जेब से दो जिंदा कारतूस मिले उक्त दोनो व्यक्तियो से पिस्टल, कारतूस एवं कार के संबंध में लायसेंस पूछा जिन्होने कोई दस्तावेज का होना नही बताया। उक्त आरोपीगणो का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से आरोपी दीपक विश्नोई के कब्जे से एक देशी लोहे की पिस्टल व एक जिंदा कारतूस एवं आरोपी दीपेश विश्नोई के कब्जे से दो जिंदा कारतूस व मारूति ब्रेजा कार को समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से आरोपी के गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

विशेष योगदान – निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, उनि संदीप यादव, उनि रिपुदमन सिंह, उनि अनिल गुर्जर, प्रधान आरक्षक मुरारी दुबे, आरक्षक प्रदीप मालवीय, आरक्षक उमेश पवार, आरक्षक राहुल वर्मा का विशेष योगदान रहा