ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : धार्मिक नगरी में श्री रिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण उज्जैन : साल में सिर्फ एक बार ही नागपंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर 10 दिनों से चल रहे आस्था और सेवा के महासंगम: नाग पंचमी पर्व पर शयन आरती के उपरांत नागद्वारी मेले का ... ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाक ने छेड़ा तो फिर होगा: राजनाथ अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं: केशव मौर्य थाईलैंड-कंबोडिया जंग पर ब्रेकः मध्यरात्रि से संघर्षविराम भारत-रूस के विस्फोटक सौदे से भड़के अमेरिका व नाटो इजरायल ने फिर दी खामेनेई को हत्या की धमकी विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, शुक्रिया: यूनुस

Harda Big news: जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर व एसपी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

हरदा / शासन के निर्देश अनुसार प्रत्येक मंगलवार को नागरिकों की समस्याएं जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत सुनी जाती है। इसी क्रम में जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया व अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई में ग्राम धुपकरन के निवासियों ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर गांव से खेत जाने का रास्ता सुधारने के संबंध में निवेदन किया, जिस पर उन्होने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिसोनिया को समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में श्रीराम शरणम् कॉलोनी निवासी राजेश ने कॉलोनाइजर द्वारा पीने का पानी उपलब्ध नहीं कराने के संबंध में शिकायत की, जिस पर उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।

- Install Android App -

जनसुनवाई में ग्राम हिवाला के किसानों कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर बताया कि हमारी कृषि भूमियां शासकीय गोहा जो मान्दला हिवाला से होकर बारंगा तक जाता है, से लगी हुई है, जिससे होकर हम अपने-अपने खेतों में आते जाते है। कुछ समय से नहर का पानी इस रास्ते पर बहता है,।

जिससे रास्ते पर कीचड़ बना रहता है। इससे किसानों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस गोहे पर मार्ग स्वीकृत हो गया है तथा प्राकलन व सीमांकन भी हो गया है किन्तु पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा स्वीकृत मार्ग से कार्य प्रारम्भ न कर अन्यत्र सिंचाई विभाग की भूमि जो झांझरी नहर की है, वहां से मार्ग निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। सीमांकन एवं प्राकलन अनुसार शासकीय गोहे पर ही मार्ग का निर्माण किया जाए। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को प्रकरण की जांच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये।