ब्रेकिंग
Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Harda big news: पाथ इंडिया कंपनी द्वारा किये अवैध उत्खनन की ईडी करेगी जांच ! एनजीटी ने किया पाथ कंपनी पर साढे तीन करोड़ का जुर्माना

सही जांच हुई तो कई सफेद पोश नेताओं और अफसरों के चेहरे होगे बेनकाब

हरदा। हरदा जिले की टिमरनी में गरीब भोले वाले आदिवासियों की जमीन पर और गंजाल नदी के किनारे अवैध उत्खनन कर किसानो की जमीन पर नियम विरुद्ध तरीके से पाथ कंपनी ने खुदाई की थी। वही पर्यावरण को भी भारी क्षति हुई थी। इतना ही नहीं समय समय पर ग्रामीणों ने आवाज भी उठाई। लेकिन प्रशासन के द्वारा ठोस कार्यवाही नही होने के कारण पाथ कंपनी के हौसले बुलंद होते गए। जिसका खामियाजा आज भी क्षेत्र के किसान भुगत रहे है।

गुरुवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भोपाल के द्वारा नेशनल हाईवे बनाने वाली पाथ इंडिया कंपनी (प्रकाश एस्फालटिंग एवं टोल हाईवे इंडिया लिमिटेड) द्वारा किए गए अवैध उत्खनन के मामले में 3,49,74,030/- रुपये का जुर्माना अधिरोपित करते हुए ई.डी (प्रवृतन निदेशालय) को जांच हेतु दिया आदेश दिया हैं।

- Install Android App -

अधिवक्ता अनिल जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई माह से हरदा जिले के टिमरनी तहसील के ग्राम भादूगांव, टेमागांव, अंधेरीखेड़ा में पाथ इंडिया कंपनी द्वारा हाईवे बनाने के लिए लगातार नियम विरुद्ध पर्यावरण को गहरा आघात पहुंचाते हुए शासकीय जमीन, खेतीहर जमीन तथा गंजाल नदी में अवैध उत्खनन किया जा रहा था। इस अवैध उत्खनन के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा किसान कांग्रेस नेता केदार शंकर सिरोही, मोहन विश्नोई तथा हेमंत टाले के नेतृत्व में लगभग एक माह तक धरना दिया गया था। परंतु जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।

स्थानीय प्रशासन के द्वारा भी मामले को रफादफा करने की लगातार कोशिश की गई। जिससे दुखी होकर ग्राम टेमागांव के किसान राजेश यादव, प्रेम नारायण किरार और सुखराम के द्वारा अधिवक्ता श्रीमति उर्वशी मिश्रा एवं आयुष गुप्ता के माध्यम से राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एन0जी0टी भोपाल) में नेशनल हाईवे, हरदा कलेक्टर, पाथ इंडिया कंपनी, पर्यावरण प्रदूषण बोर्ड, खनिज विभाग, पर्यावरण प्रभाव मुल्यांकन के विरुद्ध याचिका क्रमांक 28/2023 प्रस्तुत की गई थी। एनजीटी के द्वारा के द्वारा जांच कमेटी गठित की गई जांच कमेटी की रिपोर्ट तथा उत्खनन के सबूतों को देखते हुए दिनांक 24/08/2023 को सभी पक्षों की बहस सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था तथा आज दिनांक 19/10/2023 को एनजीटी के द्वारा 102 पेज का निर्णय पारित करते हुए पाथ इंडिया कंपनी पर अवैध उत्खनन के मामले में 3,49,74,030/- रुपये का जुर्माने का आदेश दिया है एनजीटी के आदेशानुसार पाथ इंडिया कंपनी को यह राशि तीन माह में मध्य प्रदेश पर्यावरण प्रदूषण बोर्ड में जमा करनी है अगर उनके द्वारा यह राशि जमा नहीं की जाती हैं तो पाथ इंडिया कंपनी के विरुद्ध आपराधिक कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी एवं पर्यावरण प्रदूषण अधिनियम 1986 के तहत भी पाथ इंडिया कंपनी के विरुद्ध ई.डी (प्रवृतन निदेशालय) को जांच हेतु दिया आदेश दिया हैं।

साथ ही पाथ इंडिया कंपनी के विरुद्ध धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत कार्यवाही किये जाने हेतु आदेश दिये हैं। साथ ही एनजीटी के द्वारा पाथ इंडिया कंपनी को यह भी आदेश दिया है कि इस बात कि लिखित सहमति प्रदान करें कि पाथ इंडिया कंपनी भविष्य में इस प्रकार का अपराध नहीं करेगी।
अधिवक्ता अनिल जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि हरदा जिले का यह पहला मामला है जिसमें ई.डी (प्रवृतन निदेशालय) के द्वारा जांच की जाएगी। आज से पहले हरदा जिले में किसी भी मामले में ई.डी (प्रवृतन निदेशालय) के द्वारा जांच नहीं की गई हैं। अगर ई.डी (प्रवृतन निदेशालय) के द्वारा सही जांच की जाती है तो इस मामले में कई सफेद पोश नेता एवं कई सरकारी अफसर जांच के दायरे में आएंगे। क्योंकि पाथ इंडिया कंपनी के द्वारा जो अवैध उत्खनन किया गया है वह सफेद पोश नेताओं और अफसरों के संरक्षण में ही किया गया है। ग्रामीणों के द्वारा लगातार शिकायतें की गई तथा शासन प्रशासन से निवेदन किया, धरना प्रदर्शन और आंदोलन किये गये परंतु जिला प्रशासन पूर्णतः खामोश रहा।