ब्रेकिंग
हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता... इंदौर : ईमेल से मिली HPCL प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी!  आतंकी अफजल गुरु का भी जिक्र मप्र में गर्मी के तीखे तेवर: दिन में गर्मी रात मे ऊमस और मच्छरों ने किया परेशान! दिन में घर से निकलन... हरदा : हरदा बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा फोर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर,...

Harda Big News: फिल्मी स्टाइल में दो युवकों ने कट्टा अड़ाकर की बाइक सवार युवक से अड़ीबाजी, केस दर्ज

हरदा : बड़े शहरों की तर्ज पर अब छोटे से जिले हरदा में भी लगातार अपराधो का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। एक और जहा अवैध मादक पदार्थ जिले में कई जगह बिक रहा है। वही एमडी ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थ पहले बड़े महानगरों में बिकते थे लेकिन वो भी अब जिले में बिक रहे है। वही इसी के चलते अब युवा नशे की गिरफ्त में है।और अपराध की दुनिया में पैर रख रहे है।बीते कल ऐसी ही एक घटना घटी ।

काली फिल्म लगी कार से आए थे आरोपी युवक, अड़ाया कट्टा, की मारपीट –

- Install Android App -

जहा फिल्मी स्टाइल में दो गुंडे कार लेकर आए, इसके बाद उन्होंने बाइक चालक के आगे अचानक कार रोक दी। इसके बाद कट्टा अड़ाकर अड़ीबाजी की कोशिश की। दोनों युवकों ने बाइक चालक से मारपीट करने के बाद धमकाकर फरार हो गए। सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सकुर कॉलोनी निवासी महेश मालवीय ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बाइक से रविवार शाम 4 बजे घर जा रहा था। तभी रेवापुर निवासी सौरभ विश्नोई और बड़नगर निवासी मनोज विश्नोई बिना नंबर की काली कार लेकर आए।

इसके बाद फिल्मी स्टाइल में बाइक के सामने कार अड़ाकर कट्टा तान दिया। इससे मैं घबरा गया। आरोपियों ने कहा कि चल पैसे निकाल, जब मैंने नहीं दिए तो दोनों ने मारपीट करते हुए धमकी देकर फरार हो गए। फरियादी युवक की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ धारा 294, 323, 327, 506, 34 में प्रकरण दर्ज कर लिया है।