ब्रेकिंग
अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल

Harda Big News: फिल्मी स्टाइल में दो युवकों ने कट्टा अड़ाकर की बाइक सवार युवक से अड़ीबाजी, केस दर्ज

हरदा : बड़े शहरों की तर्ज पर अब छोटे से जिले हरदा में भी लगातार अपराधो का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। एक और जहा अवैध मादक पदार्थ जिले में कई जगह बिक रहा है। वही एमडी ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थ पहले बड़े महानगरों में बिकते थे लेकिन वो भी अब जिले में बिक रहे है। वही इसी के चलते अब युवा नशे की गिरफ्त में है।और अपराध की दुनिया में पैर रख रहे है।बीते कल ऐसी ही एक घटना घटी ।

काली फिल्म लगी कार से आए थे आरोपी युवक, अड़ाया कट्टा, की मारपीट –

- Install Android App -

जहा फिल्मी स्टाइल में दो गुंडे कार लेकर आए, इसके बाद उन्होंने बाइक चालक के आगे अचानक कार रोक दी। इसके बाद कट्टा अड़ाकर अड़ीबाजी की कोशिश की। दोनों युवकों ने बाइक चालक से मारपीट करने के बाद धमकाकर फरार हो गए। सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सकुर कॉलोनी निवासी महेश मालवीय ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बाइक से रविवार शाम 4 बजे घर जा रहा था। तभी रेवापुर निवासी सौरभ विश्नोई और बड़नगर निवासी मनोज विश्नोई बिना नंबर की काली कार लेकर आए।

इसके बाद फिल्मी स्टाइल में बाइक के सामने कार अड़ाकर कट्टा तान दिया। इससे मैं घबरा गया। आरोपियों ने कहा कि चल पैसे निकाल, जब मैंने नहीं दिए तो दोनों ने मारपीट करते हुए धमकी देकर फरार हो गए। फरियादी युवक की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ धारा 294, 323, 327, 506, 34 में प्रकरण दर्ज कर लिया है।