ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

Harda big news: विधानसभा निर्वाचन के लिये 6 उड़नदस्ते गठित अनियमितता की कोई भी सूचना मिलने पर करेंगे तत्काल कार्यवाही, महत्वपूर्ण खबर जरूर पढ़े

हरदा विधानसभा निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था तथा निर्वाचन व्यय निगरानी के लिये 6 उड़नदस्ते गठित किये गये है, जिसमें टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 3 और हरदा विधानसभा क्षेत्र में 3 दल शामिल है। इन उड़नदस्तों में 3-3 शिफ्टों में अधिकारी कर्मचारी तैनात किये गये है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि उड़नदस्ते का नोडल अधिकारी डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड श्री मयंक जैन को बनाया गया है।

- Install Android App -

टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के लिये गठित उड़नदस्ता दल क्रमांक 1 में प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक खनिज विभाग की मानचित्रकार श्रीमती मनीषा तावड़े के अलावा 1 आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जिला विपणन अधिकारी श्री योगेश मालवीय तथा 1 आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है जबकि रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे की शिफ्ट में उपयंत्री श्री अजय चतुर्वेदी व 1 आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के लिये गठित उड़नदस्ता दल क्रमांक 2 में प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक एमपीएग्रो के प्रभारी श्री राजेन्द्र पालीवाल के अलावा 1 आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपयंत्री आरईएस श्री श्रीकांत पाराशर तथा 1 आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है जबकि रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे की शिफ्ट में उद्यान विभाग के श्री अनिल गरिड़ व 1 आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के लिये गठित उड़नदस्ता दल क्रमांक 3 में प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र कामले के अलावा 1 आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपयंत्री जल संसाधन श्री कमलेश काजले तथा 1 आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है जबकि रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे की शिफ्ट में उपयंत्री पीआईयू श्री कल्याण ठाकुर व 1 आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा श्री मुकेश मेहता कृषि विस्तार अधिकारी व कैलाश साहू उद्यान विस्तार अधिकारी को रिजर्व में रखा गया है।
हरदा विधानसभा क्षेत्र के लिये गठित उड़नदस्ता दल क्रमांक 1 में प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक उपयंत्री पीएचई सुश्री ज्योति महोबिया के अलावा 1 आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपयंत्री आरईएस श्री पियूष पटेल तथा 1 आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है जबकि रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे की शिफ्ट में कनिष्ठ प्रबन्धक माईनिंग कार्पोरेशन श्री के.पी. पाण्डे व 1 आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। हरदा विधानसभा क्षेत्र के लिये गठित उड़नदस्ता दल क्रमांक 2 में प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक उपयंत्री पीएचई सुश्री संगीता धापकरी के अलावा 1 आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक उद्योग विभाग के सहायक प्रबन्धक श्री सुरेश सलामे तथा 1 आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है जबकि रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे की शिफ्ट में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री एम.एल. शाक्य व 1 आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। हरदा विधानसभा क्षेत्र के लिये गठित उड़नदस्ता दल क्रमांक 3 में प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक उपयंत्री आरईएस सुश्री रेखा मण्डलोई के अलावा 1 आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एपीसी शिक्षा विभाग श्री प्रेमनारायण कीर तथा 1 आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है जबकि रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे की शिफ्ट में नापतौल निरीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह व 1 आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा मत्स्य निरीक्षक सुश्री सरिता चौकीकर व कृषि विस्तार अधिकारी श्री डी.के. रिझारिया को रिजर्व में रखा गया है।