Harda Big news: व्हाट्सएप पर बंदूक लहराते विडियो हुआ था वायरल, पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ा देशी पिस्टल ऑर 2 जिंदा कारतूस जब्त
हरदा। थाना छीपावड़ पुलिस द्वारा कुछ दिन पूर्व व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे वीडियो मे हाथ में पिस्तौल लिए दिख रहे।
एक युवक को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामदास प्रजापति के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया रॉबर्ट गिरवाल के मार्गदर्शन में पकड़ लिया गया है। जिसका नाम पूनम ऊर्फ कल्लू विश्नोई निवासी मांदला का होना पता चला है।
पूनम ऊर्फ कल्लू विश्नोई द्वारा बताया गया है। कि कुछ दिन पहले उसके दोस्त दीपक यादव निवासी मांदला के पास एक देशी पिस्तौल रखी थी ।
जिसको लेकर मैंने वीडियो बनाया था।
थाना छिपाबड़ पुलिस द्वारा सोकवार को दीपक पिता भागीरथ यादव उम्र 25 वर्ष निवासी मांदला को बस स्टैंड मांदला के पास से अभीरक्षा में लेकर तलाशी ली गई।
जिसकी कमर में देसी पिस्तोल खुसा मिलने पर व उसका लाइसेंस नहीं होना बताने पर दीपक यादव को पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया एवं उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 83/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया है ।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निकिता विल्सन, उप निरी. पुरुषोत्तम गौर सऊनि के के दीक्षित सऊनि मनोहरी राय प्रआर सुनील बघेल आर.रविंद्र आर.नवीन कुशवाहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।