Harda Big News: सरकारी जमीन पर ठेकेदार ने तान दिया क्रेशर प्लांट, तहसीलदार ने चलवा दिया बुलडोजर, हुई नोकझोक
हरदा शनिवार को हरदा तहसीलदार ,नहर विभाग टिमरनी सहित पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध क्रेशर प्लांट हटाया। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों जिला जनसुनवाई में आवेदक अर्जुन जाट आ० श्री प्रेमनारायण जाट निवासी ग्राम अबगांवखुर्द ने शिकायत की थी की भुन्नास सेकेन्ड माईनर पर राजेश भुरा सिरोही द्वारा शासकीय नहर विभाग को जमीन जिस पर हम किसानों का रास्ता है जिस पर अवैध निमार्ण कार्य किया जा रहा है पूर्व में सूचना देने पर नहर विभाग के द्वारा मौके पर जा कर रास्त अतिक्रमण हटवा दिया गया था एवं जो प्लांट लगा हुआ है उस पर जुर्माना लगा कर बंद करने कि चेतावनी दी गई थी ।
तहसीलदार ने हटाया अवैध अतिक्रमण, सरकारी जमीन पर चल रहा था क्रेशर प्लांट pic.twitter.com/ei6Pq4JvSL
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) February 3, 2024
लेकिन जो ठेकेदार के द्वारा पुन क्रेशर प्लांट चालू कर दिया गया है । शिकायत के बाद आज राजस्व विभाग नहर विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। और बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही तहसीलदार ने सख्त लहजे में चेतावनी दी की दोबारा कब्जा करने की कोशिश न करे। इस दौरान कब्जा करने वाले ठेकेदार और अधिकारियो के बीच जमकर बहस भी हुई।