ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। सुरक्षा घेरे मे दलित युवक की घोड़े पर बारात ! सुरक्षा के लिए तैनात थे 200 पुलिसकर्मी हरदा जिले की शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री सिंह हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए...

Harda Big News: कीटनाशक खाद की दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले आरोपी गिरफ्तार, स्कूटी सवार युवकों ने लड़कियों के सलवार सूट पहन घटना को दिया था अंजाम, इस कारण लगाई थी आग!

हरदा : दिनांक 18/07/24 की रात्री लगभग 03.00 बजे करीब शुभम एग्रो एजेंसी में नकाबपोश व्यक्ति द्वारा दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगायी गयी थी। सीसीटीव्ही फुटेज में महिला के वस्त्रों में अज्ञात युवती द्वारा आग लगाना दिखाई दिया था जिस पर थाना हरदा में अपराध क्रमांक-381/24 धारा-326(g) बी.एन.एस.का कायम कर विवेचना में लिया गया।

घटना के बाद से घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे द्वारा आरोपीगणों की पतारसी के निर्देश दिये गये जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अनुविभीगीय अधिकारी हरदा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी हरदा निरीक्षक प्रहलादसिंह मर्सकोले द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रह्लाद सिंह मर्सकोले ने बताया कि विशेष टीम के द्वारा फुटेज प्राप्त करने पर अज्ञात व्यक्ति के चलने उठने बैठने के तरीके से अज्ञात व्यक्ति का महिला न होकर पुरुष होना पाया गया घटना से संबंधित आरोपी की तलाश में शहर हरदा के करीब 100 सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये गये। फुटेज चैकिंग के दौरान लाल रंग की मेस्ट्रो स्कूटी तथा आरोपीयों के हुलिये के आधार पर रुट देखा गया उक्त हुलिये के व्यक्ति भरत विश्नोई के घर घंटाघर के पास हरदा से निकलना पाये गये घटना में शामिल स्कूटी चालक भरत विश्नोई निवासी-ग्राम डोमरी तथा आनंद विश्वकर्मा निवासी-मेजर जोशी कालोनी हरदा के पाये गये घटना में प्रयुक्त वाहन लाल रंग की स्कूटी मेस्ट्रो तथा आरोपी द्वारा घटना दिनांक को पहने हुये कपड़े जप्त कर लिये गये हैं।

- Install Android App -

आरोपी आनंद विश्वकर्मा की कीट नाशक की दुकान फरियादी की दुकान के पास है, आनंद का फरियादी से व्यापारिक प्रतिस्पर्धा है, इसके अतिरिक्त आनंद की एक अन्य कीटनाशक की दुकान खण्डवा रोड पर स्थित है, जिस भरत विश्नोई द्वारा संचालित किया जाता है, इसी प्रतिस्पर्धा के कारण आरोपीगणों द्वारा घटना कारित की गई थी।

घटना में आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी में उनि सीताराम पटेल, उनि सुरेश राज सउनि संजय ठाकुर, सउनि सुरेन्द्र श्रीवास्तव प्र.आर. करण साहू,प्र.आर. कमलेश प्र. आर. जगदीश पाण्डव, आर. वीरेन्द्र राजपूत, आर. राहुल रघुवंशी का विशेष योगदान रहा।

Harda Big news: कीटनाशक दवाई दुकान में लगाई आग, दूसरा वीडियो आया सामने। दो युवतियों ने दिया घटना को अंजाम देखे वीडियो