हरदा बड़ी खबर: बघेल हॉस्पिटल के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल को मिली जमीन में गाड़ देने की धमकी, ओमनी वाहन में सवार होकर आए थे दो बदमाश ,हॉस्पिटल में की गाली गलौज , स्टाफ से की अभद्रता देखे वीडियो।
हरदा: हरदा के बघेल हॉस्पिटल में बीती 29 मार्च की दरमियानी रात ओमनी बिना नंबर के वाहन में सवार होकर दो बदमाश हॉस्पिटल में घुसे। इस दौरान दोनों ने उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को अपशब्द कहे। वही हॉस्पिटल के स्टाफ को धमकी दी। बीएचआरसी ग्रुप के डायरेक्टर डॉ विशाल सिंह बघेल को भी गालियां दी। उन्होंने कहा कि डॉ विशाल सिंह बघेल बहुत तेज चल रहा है, उसे कह देना कि अपनी हद में रहे, नहीं तो उसकी अकल ठिकाने लगा देंगे। उसको समझा देना नहीं तो जमीन में गाढ़ देंगे और बता देंगे कि हम कौन लोग हैं। इधर हॉस्पिटर स्टाफ और डॉक्टर बघेल ने 30 मार्च के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए। किसी भी प्रकार की उस दिन रात्रि में शिकायत नहीं की।
आज सिटी कोतवाली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के साथ हॉस्पिटल के कर्मचारी विजय गोल्या ने पुलिस को लिखित शिकायत की है।
इधर सिटी कोतवाली टी आई प्रहलाद सिंह मर्सकोले ने बताया कि आवेदन की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धमकी देने वाले के ऊपर आगे कार्यवाही करेगे।