ब्रेकिंग
मप्र मे मौसम मे होगा बदलाव: छाए रहेंगे बादल कही बूंदाबांदी के साथ चलेगी तेज हवा खंडवा: गणगौर विसर्जन के लिए अर्जुन नाम का शख्स कुएं में उतरा वापस नहीं आने पर 7 लोग और उतरे, 8 की कु... हरदा: प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमति शर्मा ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: गेहूँ उपार्जन के लिये किसान अब 9 अप्रैल तक करा सकते हैं पंजीयन हरदा: कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मृतकों के परिवारजनों से मुलाकात कर करेंगे शोक संवेदना व्यक्त 12 घंटो की बहस के बाद वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 लोक सभा मे पारित: एनडीए ने वक़्फ बिल संशोधन विधेयक को ... रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु...

हरदा बड़ी खबर: बघेल हॉस्पिटल के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल को मिली जमीन में गाड़ देने की धमकी, ओमनी वाहन में सवार होकर आए थे दो बदमाश ,हॉस्पिटल में की गाली गलौज , स्टाफ से की अभद्रता देखे वीडियो।

हरदा: हरदा के बघेल हॉस्पिटल में बीती 29 मार्च की दरमियानी रात ओमनी बिना नंबर के वाहन में सवार होकर दो बदमाश हॉस्पिटल में घुसे। इस दौरान दोनों ने उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को अपशब्द कहे। वही हॉस्पिटल के स्टाफ को धमकी दी। बीएचआरसी ग्रुप के डायरेक्टर डॉ विशाल सिंह बघेल को भी गालियां दी। उन्होंने कहा कि डॉ विशाल सिंह बघेल बहुत तेज चल रहा है, उसे कह देना कि अपनी हद में रहे, नहीं तो उसकी अकल ठिकाने लगा देंगे। उसको समझा देना नहीं तो जमीन में गाढ़ देंगे और बता देंगे कि हम कौन लोग हैं। इधर हॉस्पिटर स्टाफ और डॉक्टर बघेल ने 30 मार्च के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए। किसी भी प्रकार की उस दिन रात्रि में शिकायत नहीं की।

आज सिटी कोतवाली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के साथ हॉस्पिटल के कर्मचारी विजय गोल्या ने पुलिस को लिखित शिकायत की है।

इधर सिटी कोतवाली टी आई प्रहलाद सिंह मर्सकोले ने बताया कि आवेदन की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धमकी देने वाले के ऊपर आगे कार्यवाही करेगे।

 

क्या है शिकायत में,,,

प्रति

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,

पुलिस थाना हरदा, जिला- हरदा मध्य प्रदेश।

- Install Android App -

विषय बघेल हॉस्पिटल हरदा में उत्पाद मचाने वाले उपद्रवियों की शिकायत करने बाबत

महोदय जी, निवेदन है कि रविवार 30 मार्च को बघेल हॉस्पिटल, हरदा में केधलैब के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का आगमन होना था, अस्पताल परिसर में व आसपास इसकी तैयारी चल रही थी। इसी दरमियान एक दिन पहले 29 मार्च की रात को लगभग 1 बजकर 25 मिनट पर दो उपद्रवियों ने आकर अस्पताल परिसर में हंगामा मचाया। दोनों उपद्रवी हल्के भूरे रंग की बिना नंबर प्लेट की ओमनी कार से आए थे। आते ही इन्होंने अस्पताल परिसर में कार्यक्रम की तैयारी में जुटे स्टाफ व अन्य कर्मचारीयों से कार्यक्रम की जानकारी ली, फिर माननीय उपमुख्यमंत्री जी को अपशब्द कहे। साथ ही बीएचआरसी ग्रुप के डायरेक्टर डॉ विशाल सिंह बघेल को भी गालियां दी। उन्होंने कहा कि डॉ विशाल सिंह बघेल बहुत तेज चल रहा है, उसे कह देना कि अपनी हद में रहे, नहीं तो उसकी अकल ठिकाने लगा देंगे। उसको समझा देना नहीं तो जमीन में गाढ़ देंगे और बता देंगे कि हम कौन लोग हैं। जब अस्पताल के स्टाफ ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन्होंने कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की, झूमा झटकी और सबको देख लेने की धमकी दी। चूंकि पूरा अस्पताल प्रबंधन अगले दिन के कार्यक्रम की तैयारी में लगा हुआ था. इसलिए उसी दिन इसकी सूचना नहीं दे पाए, क्योंकि हम कार्यक्रम में किसी तरह का विघ्न नहीं चाहते थे। उन दोनों बदमाशों का यही उद्देश्य था कि वे किसी भी तरह से कार्यक्रम को प्रभावित करे।

 आज इस ज्ञापन के माध्यम से हम पूरी टीम के साथ थाने में एफआईआर दर्ज करा रहे हैं। साक्ष्य के रूप में हमने सीसीटीवी की फुटेज भी पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराई है। हम पुलिस प्रशासन से निवेदन करते हैं कि इसके आधार पर इन बदमाशों की पहचान करें और उन पर जल्द से जल्द करवाई करें।

दिनांक 1 अप्रैल 2025, मंगलवार

हस्ताक्षर

आवेदक- विजय गोल्या