ब्रेकिंग
सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में छाया घना कोहरा!  जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है - सुश्री भारती किशोरी जी हरदा : जिला स्तरीय गणित,विज्ञान,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय हर... कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर, सील से जमीन खरीदने बेंचने वाले खुले घूम रहे !पुलिस नही कर रही गिरफ्तार हंडिया :भारतीय जनता पार्टी के पांच मंडल और 40 बूथ अध्यक्षों का किया स्वागत।  खिरकिया: ग्रामीणों ने की सरपंच से अतिक्रमण हटाने की मांग। हरदा: कार्यालय में आने वाले नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें और उनके कार्य समय पर करें -संभागायुक्त श्... झांसी मे थानेदार ने फरियादी को 41 मिनिट मे जड़े 31 थप्पड़ !  वीडियो वायरल हुआ जिला पुलिस अधीक्षक ने ... पुलिस चौकी पर ब्लास्ट करने वाले 3 आतंकी ऐनकाउंटर में ढेर,गुरुदास पुर मे 2 पुलिस चौकी पर किया था ब्ला... 25 दिसंबर से ठंड और बारिश का दौर शुरू, जानिए मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा असर Weather Forecast

Harda Big News: e KYC कार्य मे सहयोग नहीं करने वाले कॉमन सर्विस सेंटर के 6 संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी

हरदा e KYC कार्य मे सहयोग नहीं करने पर सीईओ जिला पंचायत श्री रोहित सिसोनिया ने 6 कॉमन सर्विस सेंटर्स के संचालकों को कारण बताओं नोटिस जारी किए हैं । इन दिनों प्रदेश स्तर पर नागरिकों के आधार से समग्र लिंक के लिए e KYC का अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य में कॉमन सर्विस सेंटर एवं MPONLINE को भी अभियान में सहयोग प्रदान करने के शासन के निर्देश है।

प्रत्येक e KYC के लिये कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क एवं MP ऑनलाइन को शासन द्वारा राशि भी प्रदान की जाएगी । गौरतलब है की शासन द्वारा सभी हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ के लिये e KYC अनिवार्य किया गया है। इसकी समय सीमा जुलाई 2024 है। जुलाई 2024 के बाद e KYC के बिना किसी भी योजना का लाभ ले पाने में समस्या हो सकती है।

- Install Android App -

इसी के अनुक्रम में जिला कलेक्टर द्वारा पंचायतों व नगरीय निकायों के साथ साथ कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क एवं MP ऑनलाइन को भी इस कार्य में सहयोग हेतु आदेशित किया गया था, पर ये 6 कॉमन सर्विस सेंटर्स के संचालक आदेश की अवहेलना कर सहयोग प्रदान नहीं कर रहे थे इसलिए कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं।

इनको हुए नोटिस जारी।

कॉमन सर्विस सेंटर के जिन 6 संचालकों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं उनमें
दुर्गाप्रसाद सिलाले (आमाखाल), प्रवीण गार्गे (चारूवा), शादाब शाह (मसनगांव), रोहित जाट (अजनास), राज बसवाना (तजपुरा) और
निकितेश साहू (आलमपुर) शामिल हैं।