ब्रेकिंग
Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Harda Big News: e KYC कार्य मे सहयोग नहीं करने वाले कॉमन सर्विस सेंटर के 6 संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी

हरदा e KYC कार्य मे सहयोग नहीं करने पर सीईओ जिला पंचायत श्री रोहित सिसोनिया ने 6 कॉमन सर्विस सेंटर्स के संचालकों को कारण बताओं नोटिस जारी किए हैं । इन दिनों प्रदेश स्तर पर नागरिकों के आधार से समग्र लिंक के लिए e KYC का अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य में कॉमन सर्विस सेंटर एवं MPONLINE को भी अभियान में सहयोग प्रदान करने के शासन के निर्देश है।

प्रत्येक e KYC के लिये कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क एवं MP ऑनलाइन को शासन द्वारा राशि भी प्रदान की जाएगी । गौरतलब है की शासन द्वारा सभी हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ के लिये e KYC अनिवार्य किया गया है। इसकी समय सीमा जुलाई 2024 है। जुलाई 2024 के बाद e KYC के बिना किसी भी योजना का लाभ ले पाने में समस्या हो सकती है।

- Install Android App -

इसी के अनुक्रम में जिला कलेक्टर द्वारा पंचायतों व नगरीय निकायों के साथ साथ कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क एवं MP ऑनलाइन को भी इस कार्य में सहयोग हेतु आदेशित किया गया था, पर ये 6 कॉमन सर्विस सेंटर्स के संचालक आदेश की अवहेलना कर सहयोग प्रदान नहीं कर रहे थे इसलिए कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं।

इनको हुए नोटिस जारी।

कॉमन सर्विस सेंटर के जिन 6 संचालकों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं उनमें
दुर्गाप्रसाद सिलाले (आमाखाल), प्रवीण गार्गे (चारूवा), शादाब शाह (मसनगांव), रोहित जाट (अजनास), राज बसवाना (तजपुरा) और
निकितेश साहू (आलमपुर) शामिल हैं।