Harda Big News: Pm नरेंद्र मोदी की फोटो छपी खाद की बोरियां बाजार में, खाद की बोरी का शॉर्ट फार्म BJP आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन
हरदा : जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मोहन विश्नोई ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को शिकायत की। इसमें उन्होंने कहा कि यूरिया, पोटाश सहित अन्य खाद की बोरियों पर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो प्रिंट है। बोरियां डीएमओ डबल लॉक के अलावा खुले बाजार में भी मिल रही हैं। इसके अलावा डीएपी की बोरी में भारतीय जन उर्वरक परियोजना अंग्रेजी में लिखा है। इसका शार्ट फार्म बीजेपी हो रहा है। उन्होंने इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।