ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

Harda Blast: पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृत हुए लोगो की मुक्ति के लिए सर्व ब्राह्मण समाज ने की नारायण बलि पूजा – सर्व ब्राह्मण समाज सदस्यों ने की प्रार्थना

हरदा : सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा गुरुवार को अजनाल नदी के पेढ़ी घाट स्थित शंकर मंदिर में पटाखा फैक्ट्री में मृत हुए लोगो की आत्मा की मुक्ति के लिए नारायण बलि पूजन किया गया।सुबह 10 बजे से पंडित मनीष चौरे सहित पंडितों के मार्गदर्शन में कुशा घास का प्रतीकात्मक शव बनाकर दाह संस्कार कर विसर्जन किया गया,इसके बाद दश विधि स्नान,हेमाद्रि संकल्प,प्रायश्चित,विष्णु पूजन, पंच देव पूजन, पंच सूक्त पाठ किया गया।पाठ के बाद तर्पण किया गया।

असंख्य पिंड बनाकर किया विसर्जन –

पूजन के दौरान असंख्य पिंड बनाकर विसर्जन किया गया।सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष आचार्य पंडित ओमप्रकाश पुरोहित ने बताया कि हमने सभी धर्म, जाति वर्ग के लोग जो विस्फोट में मृत हुए है,उनकी मुक्ति के लिए दाह संस्कार,विसर्जन,एवं नारायण बलि पूजन किया है।सर्वजन हिताय के भाव के साथ कर्म किया गया है।क्षेत्र में सुख,शांति,समृद्धि की कामना के लिए प्रार्थना की गई है।उन्होंने बताया कि व्यक्ति की मृत्यु होने पर विधान अनुसार 365 पिंड बनाए जाते है,हादसे में मृत व्यक्तियों की संख्या अधिक होने पर असंख्य पिंड बनाकर विधि विधान से विसर्जन किया गया है।पूजन में पंडित मनीष चौरे,पंडित आचार्य ओमप्रकाश पुरोहित,पंडित चेतन शर्मा,पंडित नितेश शर्मा,पंडित सोनू रावत,पंडित गणेश शर्मा,पंडित विजय तिवारी,पंडित सुरेश शर्मा,पंडित श्याम शर्मा के निर्देशन में समाज के उपाध्यक्ष एवं सदस्य रोहित तिवारी ने सम्पूर्ण कर्मकाण्ड सम्पन्न किया।कार्यक्रम के दौरान हरदा विधायक डॉ आरके दोगने ने उपस्थित होकर प्रार्थना की।

- Install Android App -

सदस्यों ने पिंड पूजन कर प्रार्थना की –

सर्व ब्राह्मण सदस्यों ने पिंड विसर्जन के पहले पिंडों का पूजन कर पुष्प अर्पण किए।इस दौरान सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश पाराशर ने कहा कि समाज के सदस्यों द्वारा हादसे में मृत हुए लोगो के परिजनों को संबल प्रदान करने एवं सहायता के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।ईश्वर सभी को सुख ,शांति प्रदान करे।समाज के महामंत्री सुनील तिवारी,संयोजक नितेश बादर ने बताया कि आगामी दिनों में क्षेत्र में समाज द्वारा दयोदय गौशाला में श्रीमद भागवत का मूल पाठ किया जायेगा।

इस दौरान सर्व ब्राह्मण समाज के संरक्षक मनोहरलाल शर्मा,अध्यक्ष राजेश पाराशर,महामंत्री सुनील तिवारी,उपाध्यक्ष रोहित तिवारी,संयोजक प्रदीप पटेल,सहसंयोजक नितेश बादर,युवा इकाई अध्यक्ष संदीप पुरोहित,परशुराम सेना प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा,दिनेश शर्मा,नरेंद्र पटेल,गोपाल शुक्ला,नवीन शर्मा,शुभम शर्मा,पंडित लक्ष्मणाचार्य सहित समाजजन उपस्थित रहे।