ब्रेकिंग
MP Gram Panchayat Bharti 2024: मध्य प्रदेश में ग्राम पंचायत में रोजगार का सुनहरा अवसर, जल्द आएगी भर्... 200 रुपये तक बढ़ सकते हैं सोयाबीन के भाव: जानें क्यों दिख रही है तेजी की संभावना Soyabean Mandi Rate लाड़ली बहना योजना से महिलाओं के नाम काटे जाने पर बवाल एमपी की राजनीति में गर्माहट, देखे पूरी खबर आज से छठ पूजा प्रारम्भ जानिए क्या है नियम जरुरी बातें!  आइए जानते क्या है छठ पूजा और नियम भाजपा ने खोला योजनाओं का पिटारा, महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए, युवाओं को नौकरी BJP Menifesto Jharkh... Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List: माझी लाडकी बहीण योजना की लाभार्थी लिस्ट कैसे देखें पीएम किसान योजना 19वीं किस्त: सरकार ने जारी की तारीख, इस दिन मिलेंगे ₹2000 राशन का गेहूं प्राप्त करने वाले परिवारों को मिलेगा 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, जानिए पूरी प्रक्रि... देवास: वन विभाग की बड़ी कार्यवाही: रात्रि गस्त के दौरान 75 नग सागौन से भरा हुआ आइसर वाहन पकड़ा, आरोप... Harda news: जिले में अलग अलग घटनाओं में तीन की हुई मौत! पुलिस जांच में जुटी।

Harda Blast: पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृत हुए लोगो की मुक्ति के लिए सर्व ब्राह्मण समाज ने की नारायण बलि पूजा – सर्व ब्राह्मण समाज सदस्यों ने की प्रार्थना

हरदा : सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा गुरुवार को अजनाल नदी के पेढ़ी घाट स्थित शंकर मंदिर में पटाखा फैक्ट्री में मृत हुए लोगो की आत्मा की मुक्ति के लिए नारायण बलि पूजन किया गया।सुबह 10 बजे से पंडित मनीष चौरे सहित पंडितों के मार्गदर्शन में कुशा घास का प्रतीकात्मक शव बनाकर दाह संस्कार कर विसर्जन किया गया,इसके बाद दश विधि स्नान,हेमाद्रि संकल्प,प्रायश्चित,विष्णु पूजन, पंच देव पूजन, पंच सूक्त पाठ किया गया।पाठ के बाद तर्पण किया गया।

असंख्य पिंड बनाकर किया विसर्जन –

पूजन के दौरान असंख्य पिंड बनाकर विसर्जन किया गया।सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष आचार्य पंडित ओमप्रकाश पुरोहित ने बताया कि हमने सभी धर्म, जाति वर्ग के लोग जो विस्फोट में मृत हुए है,उनकी मुक्ति के लिए दाह संस्कार,विसर्जन,एवं नारायण बलि पूजन किया है।सर्वजन हिताय के भाव के साथ कर्म किया गया है।क्षेत्र में सुख,शांति,समृद्धि की कामना के लिए प्रार्थना की गई है।उन्होंने बताया कि व्यक्ति की मृत्यु होने पर विधान अनुसार 365 पिंड बनाए जाते है,हादसे में मृत व्यक्तियों की संख्या अधिक होने पर असंख्य पिंड बनाकर विधि विधान से विसर्जन किया गया है।पूजन में पंडित मनीष चौरे,पंडित आचार्य ओमप्रकाश पुरोहित,पंडित चेतन शर्मा,पंडित नितेश शर्मा,पंडित सोनू रावत,पंडित गणेश शर्मा,पंडित विजय तिवारी,पंडित सुरेश शर्मा,पंडित श्याम शर्मा के निर्देशन में समाज के उपाध्यक्ष एवं सदस्य रोहित तिवारी ने सम्पूर्ण कर्मकाण्ड सम्पन्न किया।कार्यक्रम के दौरान हरदा विधायक डॉ आरके दोगने ने उपस्थित होकर प्रार्थना की।

- Install Android App -

सदस्यों ने पिंड पूजन कर प्रार्थना की –

सर्व ब्राह्मण सदस्यों ने पिंड विसर्जन के पहले पिंडों का पूजन कर पुष्प अर्पण किए।इस दौरान सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश पाराशर ने कहा कि समाज के सदस्यों द्वारा हादसे में मृत हुए लोगो के परिजनों को संबल प्रदान करने एवं सहायता के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।ईश्वर सभी को सुख ,शांति प्रदान करे।समाज के महामंत्री सुनील तिवारी,संयोजक नितेश बादर ने बताया कि आगामी दिनों में क्षेत्र में समाज द्वारा दयोदय गौशाला में श्रीमद भागवत का मूल पाठ किया जायेगा।

इस दौरान सर्व ब्राह्मण समाज के संरक्षक मनोहरलाल शर्मा,अध्यक्ष राजेश पाराशर,महामंत्री सुनील तिवारी,उपाध्यक्ष रोहित तिवारी,संयोजक प्रदीप पटेल,सहसंयोजक नितेश बादर,युवा इकाई अध्यक्ष संदीप पुरोहित,परशुराम सेना प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा,दिनेश शर्मा,नरेंद्र पटेल,गोपाल शुक्ला,नवीन शर्मा,शुभम शर्मा,पंडित लक्ष्मणाचार्य सहित समाजजन उपस्थित रहे।