ब्रेकिंग
इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए... प्रयागराज महाकुंभ : कुंभ स्नान से पापों का नाश होता है। और पुण्य की प्राप्ति होती है। हरदा जिले के ल... रहटगांव: राजस्व विभाग मेहरबान हल्का पटवारी दीपेश गौर पर, नहीं की कार्यवाही, गलत रिपोर्ट पेश कर किसान... स्वदेशी मेले में मशहूर जादूगर देव श्री ने किया जनता का मनोरंजन, दिखाया हैरतअंगेज नजरबंद काला जादू, ज... Harda news: दर्दनाक सड़क हादसा तेज रफ्तार कार मकान में घुसी एक साल के पोते को खिला रहे दादा की मौत, ... दुष्कर्म और हत्या के मामले मे 5 लोगो को फांसी की सजा एक को उम्र कैद! पिता के सामने पहले किशोरी से दु... मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक

Harda Blast: पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृत हुए लोगो की मुक्ति के लिए सर्व ब्राह्मण समाज ने की नारायण बलि पूजा – सर्व ब्राह्मण समाज सदस्यों ने की प्रार्थना

हरदा : सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा गुरुवार को अजनाल नदी के पेढ़ी घाट स्थित शंकर मंदिर में पटाखा फैक्ट्री में मृत हुए लोगो की आत्मा की मुक्ति के लिए नारायण बलि पूजन किया गया।सुबह 10 बजे से पंडित मनीष चौरे सहित पंडितों के मार्गदर्शन में कुशा घास का प्रतीकात्मक शव बनाकर दाह संस्कार कर विसर्जन किया गया,इसके बाद दश विधि स्नान,हेमाद्रि संकल्प,प्रायश्चित,विष्णु पूजन, पंच देव पूजन, पंच सूक्त पाठ किया गया।पाठ के बाद तर्पण किया गया।

असंख्य पिंड बनाकर किया विसर्जन –

पूजन के दौरान असंख्य पिंड बनाकर विसर्जन किया गया।सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष आचार्य पंडित ओमप्रकाश पुरोहित ने बताया कि हमने सभी धर्म, जाति वर्ग के लोग जो विस्फोट में मृत हुए है,उनकी मुक्ति के लिए दाह संस्कार,विसर्जन,एवं नारायण बलि पूजन किया है।सर्वजन हिताय के भाव के साथ कर्म किया गया है।क्षेत्र में सुख,शांति,समृद्धि की कामना के लिए प्रार्थना की गई है।उन्होंने बताया कि व्यक्ति की मृत्यु होने पर विधान अनुसार 365 पिंड बनाए जाते है,हादसे में मृत व्यक्तियों की संख्या अधिक होने पर असंख्य पिंड बनाकर विधि विधान से विसर्जन किया गया है।पूजन में पंडित मनीष चौरे,पंडित आचार्य ओमप्रकाश पुरोहित,पंडित चेतन शर्मा,पंडित नितेश शर्मा,पंडित सोनू रावत,पंडित गणेश शर्मा,पंडित विजय तिवारी,पंडित सुरेश शर्मा,पंडित श्याम शर्मा के निर्देशन में समाज के उपाध्यक्ष एवं सदस्य रोहित तिवारी ने सम्पूर्ण कर्मकाण्ड सम्पन्न किया।कार्यक्रम के दौरान हरदा विधायक डॉ आरके दोगने ने उपस्थित होकर प्रार्थना की।

- Install Android App -

सदस्यों ने पिंड पूजन कर प्रार्थना की –

सर्व ब्राह्मण सदस्यों ने पिंड विसर्जन के पहले पिंडों का पूजन कर पुष्प अर्पण किए।इस दौरान सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश पाराशर ने कहा कि समाज के सदस्यों द्वारा हादसे में मृत हुए लोगो के परिजनों को संबल प्रदान करने एवं सहायता के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।ईश्वर सभी को सुख ,शांति प्रदान करे।समाज के महामंत्री सुनील तिवारी,संयोजक नितेश बादर ने बताया कि आगामी दिनों में क्षेत्र में समाज द्वारा दयोदय गौशाला में श्रीमद भागवत का मूल पाठ किया जायेगा।

इस दौरान सर्व ब्राह्मण समाज के संरक्षक मनोहरलाल शर्मा,अध्यक्ष राजेश पाराशर,महामंत्री सुनील तिवारी,उपाध्यक्ष रोहित तिवारी,संयोजक प्रदीप पटेल,सहसंयोजक नितेश बादर,युवा इकाई अध्यक्ष संदीप पुरोहित,परशुराम सेना प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा,दिनेश शर्मा,नरेंद्र पटेल,गोपाल शुक्ला,नवीन शर्मा,शुभम शर्मा,पंडित लक्ष्मणाचार्य सहित समाजजन उपस्थित रहे।