ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

Harda Blast Update: हरदा फटाखा फेक्ट्री विस्फोट अग्निकांड में 13 की मौत, 172 घायल, पुलिस ने मुख्य 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

हरदा : 6 फरवरी 2024 को हरदा में नगरीय क्षेत्र के बैरागढ में हुए भीषण अग्निकांड और विस्फोट में एक दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गई। लगभग दो सो से अधिक लोग घायल हुए। इस भीषण विस्फोट व एक दर्जन से अधिक लोगो की मौत के बाद पुलिस प्रशासन ने एक्शन लेते हुए कार्यवाही की। शनिवार को नवागत जिला कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया की फटाखा विस्फोट के बाद घायलों का इलाज चल रहा है। हम पीड़ितो की पूरी मदद कर रहे है। शिविर लगाकर जिनके दस्तावेज जल गए उनको वही पर बनाकर दिए जाएंगे। ताकि उनको दस्तावेजों के कारण परेशान न होना पड़े। हमारी पूरी संवेदना उनके साथ है। सर्वे का काम चल रहा है। वही नवागत पुलिस अधीक्षक अभिनय चौकसे ने प्रेस कांफ्रेंस में मिडिया को बताया की मगरधा रोड स्थित फटाखा फैक्ट्री राजेश फायर बर्क्स जो राजू उर्फ राजेश पिता स्व. नंदलाल अग्रवाल उम्र 52 साल एवं सोमेश पिता नंदलाल अग्रवाल दोनो निवासी पुरानी सब्जी मण्डी हरदा के व्दारा संचालित की जाती है एवं इनके साथी रफीक उर्फ मन्नी पिता गुराब खाँ उम्र 52 साल निवासी मानपुरा हरदा के व्दारा फैक्ट्री के फटाखो को देख रेख की जाती है। फटाखा फेक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में पांच आरोपियों के ऊपर सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कर पांचों की गिरफ्तारी हुई है। कुछ आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ चल रही है।

6 फरवरी को फैक्ट्री में आग और धुआ एवं विस्फोट की आवाजें आ रही थी। उक्त भीषण अग्निकांड में घायलो एवं मृतको को तत्काल उपलब्ध पुलिस बल एवं जनता की मदद से वाहनों एवं एम्बुलेंसो के माध्यम से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया विस्फोट के कारण आसपास के क्षेत्र मे फैक्ट्री का मलवा काफी दूर दूर तक पड़ा हुआ था। जिससे आसपास के रहवासी मकानो एवं वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये।

घटना मे इनकी हुई मृत्यु –

नाम 01. प्रियांशु पिता मुन्नालाल प्रजापति उम्र 22 साल निवासी खेडीपुरा हरदा
02. मुकेश पिता तुलसीराम चंदेल जाति बेलदार उम्र 40 साल निवासी फटाखा फैक्ट्री के पास बैरागढ हरदा
03. ऊषा पति मुकेश चंदेल जाति बेलदार उम्र 30 साल निवासी फटाखा फैक्ट्री के पास बैरागढ हरदा
04. मुवीन पिता सफर खान उम्र 27 साल निवासी मानपुरा हरदा
05. अनुज पिता शोभाराम कुचबंदिया उम्र 18 साल नि. टंकी मोहल्ला हरदा 06. बानो पति सलीम खान (हम्माल) उम्र 42 साल निवासी खेडीपुरा हरदा
07 आबिद खान पिता रहमान खान उम्र 22 साल निवासी मानपुरा हरदा
08. प्रमिला पिता सुनील चौहान जाति बेलदार उम्र 32 साल निवासी बैरागढ हरदा
09. अयाज खान पिता सिराज खान उम्र 16 साल निवासी रहटाखुर्द
10 अज्ञात पुरुष
11 अज्ञात महिला
12 रहीम पिता जाकिर उम्र 52 साल नि. हरदा 13 आशीष पिता संजय उम्र 08 साल नि. हरदा के मृत होने की सूचना प्राप्त हुई है ।
जिनकी वैधानीक कार्यवाही कि गई है।

भोपाल हमीदिया और नर्मदा पुरम में गंभीर, घायलों का इलाज चल रहा –

उक्त हादसे में घायलों का हरदा जिला अस्पताल में चल रहा है तथा घायलों में से कुछ गम्भीर व्यक्तियो को ईलाज हेतु जिला अस्पताल नर्मदापुरम, हमीदिया अस्पातल भोपाल, इन्दौर के लिये रैफर किया गया है। अभी तक प्राप्त घायलो में 172 लोगों जानकारी प्राप्त हुई है।

- Install Android App -

फटाखा विस्फोट के पांच आरोपी –

फटाखा फेक्ट्री में हुए भीषण हादसे के मुख्य पांच आरोपीयो में राजू उर्फ राजेश पिता स्व. नंदलाल अग्रवाल उम्र 52 साल . सोमेश पिता नंदलाल अग्रवाल दोनों निवासी पुरानी सब्जी मंडी हरदा ,मन्नी उर्फ रफीख खान पिता गुराब खान निवासी मानपुरा हरदा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 42/24 धारा-304,308,34 भादवि व धारा 3 विस्फोटक अधिनियम का का कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान अभी तक गिरफतार आरोपीयो के नाम इस प्रकार है 1. राजू उर्फ राजेश अग्रवाल पिता नंदलाल अग्रवाल उम्र 55 साल नि. वार्ड क्र 02 पुरानी सब्जी मंडी मानपुरा हरदा 2. सोमेश अग्रवाल पिता नंदलाल अग्रवाल उम्र 55 साल नि. वार्ड क्र 02 पुरानी सब्जी मंडी मानपुरा हरदा 3. मन्नी उर्फ रफीक खान पिता गुराब खान उम्र 54 साल नि. मानपुरा हरदा 4 आशीष पिता राधाकिशन तमखाने जाती कहार उम्र 35 साल नि. खेडीपुरा हरदा 5 अमन पिता राधाकिशन तमखाने उम्र 31 साल नि. खेडीपुरा हरदा का अपराध पाया जाने से उक्त 05 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जिनसे प्रकरण के संबंध मे बारीकी से पुछताछ कि जाकर वैधानीक कार्यवाही की जा रही है शेष आरोपीयो कि गिरफतारी लगातार प्रयास किये जा रहे है |

________________________________

Photo हरदा की आज की ताजा खबरे यह भी पढ़े ( पढ़ने के लिए क्लिक करे ) –