हरदा / पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना के तहत प्रदेश के सभी श्रेणी के पशुपालकों के दुधारु गाय भैंसों में सॉरटेड सेक्स सीमन के द्वारा कृत्रिम गर्भाधान किया जा रहा है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने बताया कि सॉरटेड सेक्स सीमन से गाय भैंसों में कृत्रिम गर्भाधान कराने पर 90 प्रतिशत उच्च दुग्ध उत्पादक गुणवत्ता के मादा वत्स उत्पन्न होने की संभावना होती है। उन्होने जिले के पशु पालकों से अपनी गाय भैसों में सॉरटेड सेक्स सीमन से कृत्रिम गर्भाधान कराने के लिये अनुरोध किया है, जिससे उन्हें अपने पशुओं से ही उच्च दुग्ध उत्पादक गुणवत्तायुक्त मादा वत्स प्राप्त हो सके एवं जिले के दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हो सके।
उप संचालक डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि जिले के सभी पशु चिकित्सालयों, पशु औषधालयों, मुख्य ग्राम खण्ड एवं मुख्य ग्राम इकाईयों पर गाय भैंसों में कृत्रिम गर्भाधान के लिये गाय की गिर, साहीवाल थारपरकर भारतीय नस्लों एवं एच.एफ., जर्सी विदेशी नस्लों तथा भैंसो के लिये मुर्रा नस्ल के सीमन स्ट्रा उपलब्ध है। पशु पालक अपनी गाय भैंसो को इन पशु चिकित्सा संस्थाओं पर ले जाकर कृत्रिम गर्भाधान करवा सकते है। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि जो पशु पालक अपने पशुओं को विभागीय पशु चिकित्सा संस्था पर न ले जाकर अपने घर पर ही सुविधा प्राप्त करना चाहते है।
वे मोबाइल वेटनरी यूनिट एमव्हीयू के टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर या अपने क्षेत्र के निजी कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता से संपर्क कर अपने घर पर ही अपनी गाय भैंस में कृत्रिम गर्भाधान करवाकर शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का लाभ उठा सकते है। उन्होने बताया कि क्षेत्र के निजी कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता की जानकारी निकटतम पशु चिकित्सा संस्था से प्राप्त की जा सकती है। मध्यप्रदेश शासन पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा सभी श्रेणी के पशुपालकों के दुधारु गाय भैंसों में सॉरटेड सेक्स सीमन के द्वारा कृत्रिम गर्भाधान करने के लिये प्रति सीमेन स्ट्रा राशि 100 रूपये शुल्क निर्धारित की गयी है।