हरदा: छीपाबड़ का बदमाश चोरी के मामले में पकड़ाया, दो लाख कीमत के सोना चांदी के जेवरात सहित मोबाइल जब्त ! सोते हुए यात्रियों को खिरकिया से हरदा स्टेशन के मध्य ट्रेन में बनाता था निशाना
जीआरपी थाना इटारसी द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाले आरोपी की धर पकड़ कर आरोपी से विभिन्न प्रकरणो के लगभग 02 लाख 11 हजार के जेवरात, मोबाइल एवं नगदी बरामद करने में मिली सफलता
इटारसी: थाना जीआरपी इटारसी के क्षेत्र अंतर्गत रात्रि में ट्रेनों स्टेशनी हो रही मोबाइल चोरियों की घटनाओ की रोकथाम एवं पतारसी हेतु राहुल लोढा पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के द्वारा थाना जीआरपी के प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गये थे।
निर्देशों के पालन में जीआरपी पुलिस इटारसी द्वारा सतत चेकिंग गश्त ड्यूटि एवं सीसीटीवी के माध्यम से सतर्कता पूर्वक निगरानी की जा रही थी।
इसी तारतम्य में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी जीआरपी थाना इटारसी आर०एस० चौहान के नेतृत्व में टीम बना कर थाना जीआरपी इटारसी के कई अपराधी में फरार आरोपी शाकिर शाह पिता जाफ़र शाह उम 32 साल खेड़ीपुरा थाना छिपावड, खिरकिया जिला हरदा को घेरा बंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा ने पूर्व में अलग अलग ट्रेनों से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त कर अन्य प्रकरणों में भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी के थाना छिपावड़, जिला हरदा में मारपीट, आबकारी जुआ एक्ट के 06 एवं जीआरपी थाना इटारसी में चोरी का 01 पूर्व केस दर्ज है।