ब्रेकिंग
सिहोर जिले में वन माफिया बेखौफ अधिकारियों की मिलीभगत से चल रही अवैध सागौन कटाई और परिवहन. पिकअप वाहन... लव जिहाद की महिला सब इंस्पेक्टर भी ही शिकार, इश्तिहाक ने खुद को अमन बताकर महिला एस आई से दोस्ती की पत्रकारों की अधिमान्यता पर सीधी कार्रवाई अब नहीं होगी संभव:  एफआईआर के आधार पर अधिमान्यता रद्द करने... हरदा: आदर्श यदुवंशी समाज के 47 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, कार्यकम में बची हुई एक ट्राली पूरी खेत में... आम तोड़ने पर प्रबंधक ने छात्र को डंडे से पीटा, वैदिक विद्यापीठ ने प्रबंधक व्यास को निलंबित किया: SP ... हरदा: श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर गौरव सम्मान समारोह आज 4 मई को, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में... हास्य रस के कवि शिरीष अग्रवाल को PHD की उपाधि  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे विधायक अर्चना चिटनिस ने पंचायत भवन लगाया झाडू पोंछा:  पंचायत भवन में गन्दगी को देख हुई नाराज एक ऐसी जगह जहाँ चाय, कॉफी, और जेंडर न्याय साथ चलते हैं - राकेश यादव की कलम से 

हरदा: शहर के डॉक्टर भरत काटकर पर लापरवाही पूर्वक इलाज करने का आरोप, मरीज की स्थिति गंभीर !

हरदा। मंगलवार को जिला जनसुनवाई में रहटगांव निवासी एक महिला ने एक शिकायती आवेदन जिला कलेक्टर को दिया। आवेदन में शहर के डॉक्टर भरत कुमार काटकर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। शिकायत में महिला ने बताया कि उसके जीजा शेष नारायण राठौर टिमरनी निवासी उनके पेट में दर्द था। उसके बाद उनको डॉक्टर भरत काटकर को दिखाया। डॉक्टर ने जांच में उनको अपेंडिस्क बताया और उनको भगवती नर्सिंग होम में एडमिट करवाया। उनको इलाज में 50 हजार रुपए लग गए। उनको 25 सितंबर तक भर्ती रखा । उसके बाद उनको हरी उल्टियां होने लगी और दस्त लग रहे। तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उनको इंदौर लेकर गए। जहाँ डॉक्टर ने बताया कि उनके पेट की आंतो को गलत तरीके से सिला गया। वर्तमान में मरीज की तबीयत बहुत खराब है। महिला ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

महिला ने बताया कि उसके जीजा बहुत गरीब है। डॉक्टर के गलत इलाज से उनकी जान खतरे में है। इसलिए डॉक्टर पर कार्यवाही की जाए।

- Install Android App -

◆ इनका कहना है – 

मरीज का आपरेशन किया था। उसके अपेंडिक्स में पस बन गया था। इसलिए पेट काटकर उसका आपरेशन किया। इन्फेक्शन के चलते मरीज की तबीयत बिगड़ी। मैंने पहले भी बहुत लोगो का ईलाज किया लापरवाही जेसी कोई बात नही आरोप झूठे हैं ।

-डॉक्टर भरत काटकर हरदा