ब्रेकिंग
सिहोर जिले में वन माफिया बेखौफ अधिकारियों की मिलीभगत से चल रही अवैध सागौन कटाई और परिवहन. पिकअप वाहन... लव जिहाद की महिला सब इंस्पेक्टर भी ही शिकार, इश्तिहाक ने खुद को अमन बताकर महिला एस आई से दोस्ती की पत्रकारों की अधिमान्यता पर सीधी कार्रवाई अब नहीं होगी संभव:  एफआईआर के आधार पर अधिमान्यता रद्द करने... हरदा: आदर्श यदुवंशी समाज के 47 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, कार्यकम में बची हुई एक ट्राली पूरी खेत में... आम तोड़ने पर प्रबंधक ने छात्र को डंडे से पीटा, वैदिक विद्यापीठ ने प्रबंधक व्यास को निलंबित किया: SP ... हरदा: श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर गौरव सम्मान समारोह आज 4 मई को, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में... हास्य रस के कवि शिरीष अग्रवाल को PHD की उपाधि  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे विधायक अर्चना चिटनिस ने पंचायत भवन लगाया झाडू पोंछा:  पंचायत भवन में गन्दगी को देख हुई नाराज एक ऐसी जगह जहाँ चाय, कॉफी, और जेंडर न्याय साथ चलते हैं - राकेश यादव की कलम से 

हरदा कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी

हरदा। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित ‘जनसुनवाई’ कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय, श्री संजीव नागू व सुश्री रजनी वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

- Install Android App -

जनसुनवाई में कुमारी तनुजा जैन ने पोस्ट ऑफिस हरदा स्थित अपने घर के पास नाली निर्माण के संबंध में शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नाली निर्माण के संबंध में निर्देश दिये। ओमप्रकाश, हरिशंकर व चंद्रप्रकाश निवासी पलासनेर ने अपनी कृषि भूमि से अतिक्रमण हटाने के संबंध में कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन दिया, जिस पर उन्होने तहसीलदार हरदा को मौका निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने के संबंध में निर्देश दिये।
जनसुनवाई में भगवतसिंह निवासी तजपुरा ने जनसुनवाई में आवेदन देकर कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि उनकी जमीन नहर निर्माण के दौरान अधिग्रहित की गई थी, जिसका कोई मुआवजा नहीं मिला है, जिस पर उन्होने तहसीलदार टिमरनी को मामले का परीक्षण कर आवेदक को पात्रता अनुसार राहत दिलाने के निर्देश दिये।

शोभाबाई निवासी सिराली ने जनसुनवाई में आवेदन देकर कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि वह मजदूरी करती है। उसके बेटे जितेन्द्र की मृत्यु 2022 में गंभीर बीमारी के कारण हो गई थी, उसके बाद संबल योजना में कोई सहायता राशि अभी तक नहीं मिली है, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह को आवेदिका की पात्रता का परीक्षण कर पात्रता अनुसार मदद करने के निर्देश श्रम पदाधिकारी को दिये। हरिओम गुर्जर निवासी सुकरास ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर गांव के राजस्व निरिक्षक व पटवारी द्वारा गलत सीमांकन करने की शिकायत की, जिस पर उन्होने तहसीलदार को दोबारा सीमांकन कराने के निर्देश दिये।