हरदा: कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शुक्रवार को टिमरनी तहसील के ग्राम करताना, तजपुरा व सोनखेड़ी स्थित गेहूँ व चना उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उप संचालक कृषि श्री जवाहरलाल कास्दे, जिला आपूर्ति अधिकारी व सहायक पंजीयक सहकारिता श्री वासुदेव भदोरिया, एसडीएम श्री महेश बड़ोले, तहसीलदार डॉ. प्रमेश जैन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
तुलाई का कार्य समय पर शुरू करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने उपार्जन केन्द्र पर आये किसानों से भी चर्चा की। उन्होने अधिकारियों को उपार्जन केन्द्र पर तौल कांटे, पर्याप्त संख्या में हम्माल और बारदाने की उपलब्धता, नमी मापक यंत्र की उपलब्धता के संबंध में निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी उपार्जन केन्द्रों पर प्रातः 8 बजे से गेहूँ व चना तुलाई का कार्य प्रारम्भ हो जाए ताकि किसानों को अधिक इंतजार नहीं करना पड़े और जिस दिन किसान आये, उसी दिन उसकी फसल तुल जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम श्री बड़ोले को निर्देश दिये कि क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों का सुबह के समय नियमित रूप से निरीक्षण करें और वहां की व्यवस्थाओं पर नजर रखें।