हरदा कलेक्टर श्री सिंह बोले खेती की उन्नत तकनीकों के संबंध में किसानों को प्रशिक्षण दें! खाद बीज की दुकानों की नियमित जांच कर सेंपल ले।
हरदा , कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेती की नई नई तकनीकों का प्रचार प्रसार करें तथा किसानों को इसके संबंध में प्रशिक्षण भी दें । उन्होंने जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी कृषि अधिकारियों से कहा। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानियां भी मौजूद थी।
कलेक्टर श्री सिंह ने उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि कस्टम हायरिंग सेंटर के माध्यम से किसानों को खेती के लिए उचित मूल्य पर उन्नत कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कस्टम हायरिंग सेंटर की सुविधा के संबंध में प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी दिए, ताकि किसानों को इसके संबंध में जानकारी रहे। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि खाद बीज की दुकानों से नियमित रूप से सैंपल लिए जाएं, तथा जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाए। जांच में अमानक या नकली खाद बीज पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाए।