ब्रेकिंग
गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना... हरदा बड़ी खबर: बघेल हॉस्पिटल के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल को मिली जमीन में गाड़ देने की धमकी, ओमनी वाहन... मप्र मे अगले 4 दिन में कई जिलों में आँधी,बारिश और ओले गिरने का अलर्ट आखिर कब तक डंपर मालिक प्रशासन का निशाना बनते रहेंगे- सुहाग मल  प्रदेश में ‘‘स्कूल चलें हम अभियान’’ आज से शाला प्रवेशोत्सव के दौरान स्कूलों में बाल सभा, विशेष भोज व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 1 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे सिराली : सिराली थाना प्रभारी की कार्यशैली से जनता नाराज, इसी के विरोध में कांग्रेस जनता के साथ मिलकर... हंडिया: हंडिया में अदा हुई ईद की नमाज के लिए सजदे में झुके सैकड़ों सिर, देश में अमन चैन की दुआओं के ... करोड़ों जन्मों के बाद देवी भागवत सुनने का अवसर मिलता है- डॉ.कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री गण गौर पर्व हमारी संस्कृति परम्पराओ का परिचायक गण गौर शिव शक्ति की आराधना का पर्व

हरदा: पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना प्रभावित परिवार का बेटा “गौरव” नवोदय स्कूल के लिए चयनित हुआ: कलेक्टर श्री सिंह ने पुस्तकें, ड्रेस, कॉपी व स्कूल बैग भेंट कर शुभकामनाएं दीं

हरदा। गत वर्ष फरवरी माह में बैरागढ़ फटाका फैक्ट्री में हुई विस्फोट की दुर्घटना से प्रभावित परिवार का 11 वर्षीय बेटा गौरव चौहान नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में उत्तीर्ण हो गया है, और अब गौरव जिले के चारूवा स्थित पीएम श्री नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं मे पढ़ाई करेगा । शनिवार को कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने गौरव, उसके पिता सुनील तथा माता पिंकी चौहान से मुलाकात की और गौरव को नवोदय विद्यालय की ड्रेस, स्कूल बैग, पुस्तकें, कॉपी भेंट कर परिवार को शुभकामनाएं दी और भविष्य में भी हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी एस रघुवंशी तथा डीपीसी श्री बलवंत पटेल भी मौजूद थे।

- Install Android App -

नवोदय में चयनित छात्र गौरव चौहान ने इस अवसर पर बताया कि विपरीत परिस्थिति में जबकि परिवार आईटीआई भवन में दुर्घटना प्रभावित अन्य परिवारों के साथ रह रहा था ऐसे में वहां रहकर उसने नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी की। गौरव ने बताया कि उसकी बचपन से ही इच्छा थी कि वह नवोदय विद्यालय में अध्ययन करे, लेकिन विस्फोट की दुर्घटना से उसने उम्मीद छोड़ दी थी। जिला प्रशासन द्वारा गत वर्ष दुर्घटना के तत्काल बाद प्रभावित परिवारों के बच्चों के शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था की गई।

गौरव की मां पिंकी चौहान ने बताया कि डीपीसी श्री बलवंत पटेल ने गत वर्ष महर्षि कान्वेंट स्कूल में अध्यनरत गौरव के स्कूल जाने तथा परीक्षा के लिए कोचिंग की व्यवस्था कर दी और नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की गाइड भी दिलवा दी जिससे गौरव ने विपरीत परिस्थितियों में भी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी जारी रखी। पिंकी चौहान ने बताया कि गत वर्ष विस्फोट दुर्घटना में बच्चों की कॉपी, किताब बस्ता आदि सब कुछ नष्ट हो गया था, ऐसे में कलेक्टर श्री सिंह ने बच्चों के लिए किताब कॉपी बस्ते सहित पढ़ाई के लिए सभी व्यवस्थाएं करवा दीं। आज उसी का परिणाम है कि गौरव नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर चारूवा के नवोदय स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश ले रहा है।