ब्रेकिंग
खातेगांव खाटू श्याम मंदिर पर स्थापना दिवस पर होंगे विभिन्न आयोजन! शोभायात्रा ,विशाल भजन संध्या फलिया... छोटे सरकार एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे खातेगांव. भक्तों के बीच धर्म, आध्यात्मिकता, संस्कार,संस्कृति को ... हरदा: ब्लास्ट पीड़ित परिवार की न्याय यात्रा को हरदा जिला कलेक्टर, एसपी ने अन्यत्र जिले में रोककर दी ... रहटगांव: नाबालिक 15 वर्षीय किशोरी के साथ हुआ दुष्कर्म , महिला थाने में केस दर्ज! सिनर्जी संस्थान के एआरसी कार्यक्रम के तहत बाल अधिकार जागरूकता अभियान रसलपुर के सरकारी स्कूल में बाल ... सिवनी मालवा: ग्राम बाबड़िया भाऊ में डेंगू का कहर, 10 दिन में 200 मरीजों के बीमार होने से गांव में दह... बदमाशों का आतंक पैट्रोल पम्प पर की फायरिंग , आरोपियो की तलाश! पुलिस जांच में जुटी।  नकली लेडी सिंघम ने नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से की ठगी OnePlus Nord CE 5G: किफायती दाम में प्रीमियम फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च होगा Redmi 14 5G: हाई-स्पीड इंटरनेट, बड़ी बैटरी और बेहतरीन कैमरा" के साथ लांच किया जाएगा

हरदा: ब्लास्ट पीड़ित परिवार की न्याय यात्रा को हरदा जिला कलेक्टर, एसपी ने अन्यत्र जिले में रोककर दी समझाइश, लौटे ब्लास्ट पीड़ित ! कलेक्टर ने हर संभव उनकी मदद का दिया आश्वासन ! क्या हुई चर्चा पढ़े पूरी खबर

हरदा। 6 फरवरी को हरदा में भीषण हादसा हुआ। फ़टाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ जिसकी गूंज चालीस किलोमीटर दूर तक सुनाई थी। इस भीषण अग्निकांड विस्फोट से 13 लोगों की जान और सैकड़ों लोग घायल हुए। कई परिवारों के आशियाने उजड़ गए थे।

पीड़ित परिवार के लोगों के रहने खाने की व्यवस्था प्रशासन ने की थी।

कुछ परिवार शासकीय आईटीआई में कुछ ग्राम पंचायत भवन बैरागढ़ में रह रहे थे।

प्रशासन ने उन्हें उस समय राहत राशि दिलवाई थी और रहने पढ़ाई-भोजन इत्यादि की लगातार व्यवस्था बनाई थी।

लेकिन 9 माह बीत जाने के बाद भी न तो उनका मकान बना और नहीं आर्थिक सहायता मिली। ब्लास्ट पीड़ित परिवारों का सब्र का बांध टूट गया और सीएम से न्याय की गुहार लगाने हरदा से 14 अक्टूबर को न्याय यात्रा निकल पड़ी। इस यात्रा में महिलाएं बुजुर्ग बच्चे युवा सभी शामिल हुए।

- Install Android App -

यात्रा को हरदा प्रशासन ने जिला देवास के नेमावर में रोकने का प्रयास किया लेकिन वो लोग नहीं माने। उसके बाद आज 16 नवंबर को सुबह हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे एडिशनल एसपी सहित पूरा पुलिस महकमा ग्राम गोपालपुर पहुंच गए। दिन भर न्याय यात्रा पीड़ितो से चर्चा कर उनको मनाने की कोशिश प्रशासन ने की ।दोपहर बाद काफी मशक्कत के बाद जिला कलेक्टर और एसपी के प्रयासों से 23 परिवार को मनाने व साधने में वो सफल रहे। लेकिन चार परिवार नहीं माने उनका काफिला आगे भोपाल की ओर रवाना हो गया। वो नहीं रुके।

इधर  अधिकारीयो ने कहा कि सभी लोग मान गए। चार परिवार सलकनपुर दर्शन कर लौटेंगे। उन्होंने सलकनपुर दर्शन कर लौटने की बात कही है।

उधर रवाना हुए परिवार के लोगों से संपर्क करना चाहा लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।

प्रशासन और न्याय पीड़ित 23 परिवारों के बीच क्या चर्चा हुई अभी प्रशासन की ओर से अधिकृत सूचना नहीं दी गई। इधर सूत्रों की माने तो ब्लास्ट पीड़ित परिवारों की पट्टा उपलब्ध कराया जाएगा। दो दो लाख रुपए के चेक और मकान बनाने का मटेरियल प्रशासन उपलब्ध करायेगा। ऐसी चर्चा है। देखना होगा कि ब्लास्ट पीड़ित परिवार के साथ किए गए वादों पर प्रशासन कितना खरा उतरता है।

इसे भी पढ़ें– हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट केस: मुख्य आरोपी को मिली जमानत, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी याचिका। न्याय यात्रियों के मुताबिक जमानत पर इलाज के लिए छूटा आरोपी हरदा में खुला घूम रहा है। वो कहाँ है इस सवाल के जवाब में एसपी मौन रहे।

लेकिन, अब पीड़ितों ने हरदा से भोपाल मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात करने के लिए “न्याय यात्रा” शुरू की थी. आज यात्रा हरदा से निकलकर सीहोर के गोपालपुर पहुंची. जिसकी जानकारी मिलते ही हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह और एसपी अभिनव चौकसे गोपालपुर पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ितों को समझाइश दी. जिसके बाद यात्रा हरदा के लिए रवाना