ब्रेकिंग
महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। देश के कई राज्यों शीत लहर के साथ भारी बारिश का अलर्ट ! अचानक सड़क पर उतरा सीएम यादव का हेलीकॉप्टर!  सड़क पर सीएम और हैलीकाप्टर देख लोगो की भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने हर समय बाबा साहब का अपमान किया: विजय जेवल्या! ,भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला हरदा: प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान के तहत 21 दिसंबर को इन गांवों में आयोजित होंगे शिविर कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर सील से आदिवासियों की जमीन की बिक्री और नामांतरण मामले मे 7 लोगो पर एफ आई ... हरदा: हत्या के आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू को विशेष न्यायालय हरदा ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा !प्रेम ... हरदा: कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका, 

हरदा: जिला जनसुनवाई पहुंचे ग्रामीण, पंचायत सचिव उमाशंकर गौर पर लगाए आरोप: सचिव ने परिवार और चेहेतो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया!

 गरीब परिवारों को आज तक नही मिला योजना का लाभ! कलेक्टर बोले जांच करवाएंगे, सचिव बोले आरोप झूठे है।

ग्रामीणों ने धनाढ्य लोगो की सूची कलेक्टर को सौंपी!

हरदा। जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मगरधा में निवास करने वाले ग्रामीण मंगलवार को जिला जनसुनवाई में पहुंचे। कलेक्टर  को लिखित शिकायत आवेदन पत्र और अपात्र धन्ना सेठों और संपन्न किसानो के नाम की एक लिस्ट भी सौंपी। लिस्ट में उन लोगो को गरीब बताकर प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ देने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया। जिला कलेक्टर आदित्य सिंह ने शिकायत आवेदन लेते हुए जॉच करवाने की बात कही है।

ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 30 साल से अभी तक हमें न मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है और ना ही प्रधानमत्री आवास योजना का लाभ मिला है। हम सभी गरीब लोग है और हमारे मकान मिट्टी के बने हुए है। हम नया मकान बनाने में असमर्थ है। ग्राम में लगभग आधे लोगो को मकान मिल चुका है और ग्राम सभा में हमने कई बार इस मुद्दे पर बात की है और कई बार इसके बारे में ग्राम सरपंच और सचिव को बोला है लेकिन अभी तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सचिव उमाशंकर गौर ने अपने खास लोगो को और संपन्न लोगो को योजना का लाभ दिलाया है। जिला कलेक्टर को शिकायत आवेदन में कुछ लोगो की सूची सौंपी गई है। जिनको गलत तरीके से योजना का लाभ दिलाया गया है।

 

इनका कहना है।

सर्वे सूची में  कई अपात्र लोगो के नाम दर्ज है लेकिन  उसका पुनः वेरिफाई निरीक्षण किया तो ऐसे सभी लोगो को क्रास कर अपात्र को छोड़कर पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाने का काम कर रहे है। ग्रामीणों के आरोप झूठे है। मेरे परिवार के लोग नही है। गौर समाज के लोग है वो लोग है जो पात्र है। उनको ही आवास योजना का लाभ दिया गया।

उमाशंकर गौर सचिव मगरधा

ये मुख्य बिंदुओ पर जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

जिन लोगो को सरकारी योजनाए मिली है। अपात्र लोगो को पात्र किया उनकी सूची।

1. रामप्रसाद गौर वर्ष 1998 में 18000 रूपये जीवनधारा पंचायत द्वारा दी गयी।

- Install Android App -

2. नंदा पिता रामप्रसाद गौर मख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया।

3. नीरज कुमार पिता नंदा 2023 में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया।

4. चंदा पिता रामप्रसाद गौर 2024 में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया।

5. राजेश गौर, रामकृष्णा गोर, प्रदीप गौर इनका पक्का माकन होने के बाद भी इनको मकान दिया गया है।

6. सुभाष विशवकर्मा को 2 बार मकान मिल चूका है

7. दिनेश पिता सालिकराम गौर वर्तमान में इनके पास 2 ट्रेक्टर है और 15 एकड़

8. जमीन है और कार है और 3 पक्के मकान भी बने हुए है।

9. मुकेश पिता सुदामा राजपूत निजी मकान पक्का बना हुआ और 11 एकड़ जमीन वर्तमान में मकान दिया।

10. संजय पिता किसन लाल मालवीय पक्का माकन बना हुआ है 2 एकड़ जमीन है।

11. आजाद लोहार इनके पिता को मकान दिया गया हिअ 3 साल पहले और 2 साल बाद आजाद को भी मकान दिया।

12. राकेश शर्मा 3 मकान पक्के घर की कार किराना की दूकान इनको पिछले वर्ष मकान दिया गया ।